Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राज्य में 6810 संक्रमित; एक दिन में सबसे ज्यादा 345 मरीज ठीक हुए, भीड़भाड़ वाले इलाकों में होगा रैंडम टेस्ट

राज्य में मंगलवार को 148 नए कोरोना मरीज मिले। इससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6810 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 345 संक्रमित वायरस को परास्त करने में सफल रहे हैं। अभी तक 4571 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

अब भीड़भाड़ वाले इलाकों में होगा रैंडम टेस्ट
मॉल, हाट, सब्जी मंडी, मछली बाजार और ग्रामीण बाजार समेत सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों से कोरोना का रैंडम सैंपल लिया जाएगा। राज्य में अधिक से अधिक सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने खास रणनीति तैयार की है। इस संबंध में सभी जिलों को ज्यादा से ज्यादा लोगों का सैंपल टेस्ट करने का आदेश दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अस्पतालों में इलाज के लिए आए लोगों में अगर जरा सा भी लक्षण दिखता है तो ऐसे हर व्यक्ति का अनिवार्य रूप से सैंपल लिया जाएगा। बाहर से लौटे व्यक्तियों का भी रैंडम टेस्ट होगा।

निजी अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमण का शुरू होगा इलाज
पटना के डीएम कुमार रवि ने सिविल सर्जन को प्राइवेट अस्पताल के प्रबंधक और डॉक्टरों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज शुरू कराने के संबंध में निर्णय लेने का निर्देश दिया है। इलाज शुरू करने वाले अस्पतालों के पास मानक के अनुरूप डेडिकेटेड आइसोलेशन वार्ड सहित अन्य आवश्यक संसाधन जरूरी है।

राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री एम्स में भर्ती, कोरोना का संदेह
राजद के एक कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कोरोना संदिग्ध के रूप में एम्स में भर्ती हुए हैं। उन्हें पिछले दो-तीन दिनों से सर्दी-खांसी और निमोनिया की शिकायत थी। इस वजह से वे मंगलवार की शाम को एम्स में भर्ती हुए हैं। वे करीब 75 साल के हैं। उनके भर्ती होने के बाद एम्स प्रशासन ने उनका सैंपल भी ले लिया। ये बिहार के पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरीय नेता हैं जिनका कोरोना का सैंपल लिया गया।

  • राज्य में 6810 पॉजिटिव: पटना और भागलपुर में 336-336, बेगूसराय 322, मधुबनी 317, खगड़िया 296, रोहतास 285, मुंगेर 278, सीवान 268, पूर्णिया 245, कटिहार 232, जहानाबाद 193, नवादा 189, मुजफ्फरपुर और सुपौल में 182-182, बांका 176, समस्तीपुर 174, गोपालगंज 173, दरभंगा 164, सारण 163, पू. चंपारण 159,बक्सर 158, नालंदा 154, भोजपुर 150, गया और मधेपुरा में 145-145, कैमूर 140, औरंगाबाद 138, किशनगंज 129, शेखपुरा 128, प. चंपारण 124, सीतामढ़ी 120, सहरसा और वैशाली में 117-117, अररिया 92, अरवल 80, लखीसराय 73, शिवहर 71 और जमुई में 55 मरीज मिले हैं।
  • 42 की मौत: वैशाली, जहानाबाद, बेगूसराय और खगड़िया में 3-3, नवादा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी व सीवान में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, मधुबनी, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेगूसराय में कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं। संक्रमित मिलने के बाद बलिया के मौलानाचक मोहल्ला को सील किया गया है।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/coronavirus-bihar-live-updates-cases-latest-news-patna-bhagalpur-begusarai-gaya-nalanda-sitamarhi-17-june-unlock-phase-1-127418952.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ