Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मनरेगा की जांच के लिए टीम गठित, आज 4 प्रखंडों की जांच

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में चल रहे कार्यों की जांच की जाएगी। इसके लिए जांच टीम का गठन किया जा चुका है।पहले चरण में आज रामपुर, भगवानपुर, चांद और चैनपुर के प्रत्येक पंचायत में पांच पांच योजनाओं की जांच की जाएगी।उप विकास आयुक्त कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत राज्य स्तर से मिले निर्देश के आलोक में योजनाओं की गुणवत्ता आदि की जांच की जाएगी।

मनरेगा योजना में मशीन का प्रयोग का मामला सामने आने के बाद जांच टीम से मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। जांच टीम में जिला प्रशासन के वरीय प्रशासनिक अफसर के अलावा तकनीकी पदाधिकारी भी रहेंगे। योजनाओं की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।जांच दल से जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर जिला पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त द्वारा समीक्षा उपरांत मनरेगा में मशीन का उपयोग पाए जाने की स्थिति में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

मशीन के उपयोग पर दर्ज होगा केस
जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनियमितता का मामला सामने आने पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है। जांच में यदि मशीन का उपयोग कर कार्य करने अथवा बिना कार्य कराए ही मजदूरी मद की राशि की निकासी का मामला सामने आने पर संबंधित दोषी व्यक्तियों और कार्यान्वयन एजेंसी के पदाधिकारी संबंधित मनरेगा कर्मियों एवं मशीन मालिक और चालक के विरुद्ध कार्यवाही होगी।

कार्य निर्माण एजेंसी के विरुद्ध होगी कार्रवाई
मनरेगा की संबंधित कार्यान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत पंचायत समिति जिला परिषद को उस पंचायत में कम से कम दो वर्ष या शेष कार्यकाल दोनों में से जो कम हो के उसके बाद कार्य करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। संबंधित मुखिया की प्रशासनिक शक्ति दो वर्ष अथवा शेष कार्यकाल दोनों में से जो कम हो के लिए शिथिल कर दिया जाएगा।
सरकारी कर्मियों पर भी कार्रवाई
उनके स्थान पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशासनिक स्वीकृति की सीमा तक प्रशासनिक स्वीकृति देंगे।जांच प्रतिवेदन में विभिन्न बिंदुओं के समीक्षा के आधार पर यदि यह पाया जाता है कि मशीन के अनाधिकृत प्रयोग में वह भी शामिल हैं तो उनकी तकनीकी प्रशासनिक सख्ती तत्काल शिथिल करते हुए स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Team constituted to investigate MNREGA, investigation of 4 blocks today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bhabhua/news/team-constituted-to-investigate-mnrega-investigation-of-4-blocks-today-127418276.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ