Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

यूपी से शराब व ताड़ी लेकर बिहार सीमा में घुसे 3 तस्कर गिरफ्तार, तीन बाइक व मोबाइल जब्त

स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार को यूपी से शराब व ताड़ी लेकर थाना क्षेत्र में तस्करों के प्रवेश करते ही धर दबोचा। 71 बोतल देशी व विदेशी शराब व 20 लीटर ताड़ी समेत 3 तस्करों की गिरफ्तारी के साथ 3 बाइक जप्त की गई है। 71बोतल में 23 बोतल ब्लू हेवन देसी शराब 28 बोतल एटपीएम टेट्रा पैक, 20 बोतल आर एस 375 एमएल एवं 20 लीटर ताड़ी शामिल है।

गिरफ्तार सप्लायरों में राजेश कुमार यादव उर्फ राजेश पिता गर्जन सिंह एवं धर्मेंद्र कुमार पिता रामचेला सिंह ग्राम भागीरथा थाना दिनारा जिला रोहतास व सूरज कुमार राम उर्फ सूरज कुमार ग्राम नागपुर थाना राजपुर जिला बक्सर के निवासी है।तीनो सप्लायर सोमवार को यूपी से कर्मनाशा नदी पर बनी अखिनी पुल के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश किए थे। थाना अध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि यूपी से शराब की खेप लेकर तस्कर नुआंव थाना क्षेत्र के रास्ते अपने गांव जा रहे थे।
सिविल ड्रेस में की कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर नुआंव पुलिस ने सिविल ड्रेस में इन तीनों सप्लायरों को महरथा गांव के निकट लिंक पथ में धर दबोचा एवं तीनों को पकड़कर थाने ले आई। तीनों तस्कर अपने मोटरसाइकिल के पीछे बैग में शराब रख उसे बांध कर जा रहे थे। पूछताछ में सप्लायरों ने बताया कि हमलोग चोरी छिपे इस धंधा को अंजाम दे रहे थे,। मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 smugglers arrested in Bihar border with liquor and toddy from UP, three bikes and mobiles seized


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/kaimur/news/3-smugglers-arrested-in-bihar-border-with-liquor-and-toddy-from-up-three-bikes-and-mobiles-seized-127418267.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ