Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बीईओ के जाली हस्ताक्षर पर नौकरी पाए 24 शिक्षकों के कागजात की होगी जांच

बीईओ के जाली हस्ताक्षर के आधार पर नौकरी पाए 24 शिक्षकों के नियोजन से जुड़े मामले की जांच की जाएगी।इस मामले में जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अधौरा को पत्र जारी करते हुए इन शिक्षकों के नियोजन से जुड़े कागजातों की मांग की है।जिसमें कहा गया है कि प्रखंड अंतर्गत 24 शिक्षकों के नियोजन से संबंधित अभिलेख अविलंब उपलब्ध कराया जाए।

इस मामले में जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड अधौरा अंतर्गत 24 शिक्षक पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अधौरा के जाली हस्ताक्षर बनाकर एवं गलत पत्रांक दिनांक डालकर बिना रिक्ती तथा नियोजन अभिलेख के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के नियोजन की जांच की जानी है।

मामले में शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इस मामले में स्पष्ट करें कि किस कार्यालय और न्यायालय आदेश के आलोक में शिक्षकों का विद्यालयों में योगदान कराया गया है। उक्त शिक्षकों के नियोजन कार्रवाई से संबंधित समस्त अभिलेखों की छाया प्रति जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

शिक्षकों को देना होगा शैक्षणिक प्रमाण पत्र
जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद डीईओ ने 24 शिक्षकों को पत्र जारी करते हुए आदेश दिया है कि शिक्षकों को अपना सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करना होगा। किस विभागीय आदेश और न्यायालय आदेश के आलोक में शिक्षकों का नियोजन हुआ है उसकी छाया प्रति एवं नियोजन के समय उपलब्ध कराए गए सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

नहीं हो रही मुकम्मल जांच
पंचायत नियोजन इकाइयों के माध्यम से विभिन्न वर्षो में शिक्षकों का नियोजन किया गया। कई जगहों पर जाली प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षकों के नियोजन का मामला सामने आ चुका है। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा भी शिक्षकों से बहाली के मामले की जांच हुई प्रक्रियाधीन है।जिसमें कई शिक्षकों पर कार्रवाई भी हुई है।

नियोजन की होगी जांच
शिक्षकों के मामले में जांच हो रही है। सभी शैक्षणिक और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मांग प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की गई है। सूर्यनारायण, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर

विभिन्न स्कूलों के इन 24 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की होगी जांच
अधौरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 24 शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और नियोजन प्रक्रिया की जांच की जानी है। जिसमें मध्य विद्यालय दीघार के हिमांशु कुमार, मध्य विद्यालय गडके की पुनीता कुमारी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय विदुरी की तरन्नुम जहां,ताहिरा खातून, सीता कुमारी, विंध्यप्रिया उषा यादवन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहंदी की रेनू कुमारी,नीतू कुमारी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय चफना के प्रेम प्रताप सिंह, तारामुनी कुमारी, शंभू सिंह के नियोजन की जांच की जाएगी।
डीएम ने दिया जांच का आदेश
अधौरा प्रखंड में बिना रिक्ति की बहाली के मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है। कई बार रिमाइंडर दिए जाने के बावजूद इस मामले की जांच अभी ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यथाशीघ्र अधौरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 24शिक्षकों के नियोजन से संबंधित कागजातो की मांग की है। बता दें की जाली हस्ताक्षर और बिना रिक्ति के अधौरा प्रखंड में शिक्षकों की हुई बहाली मामले में डीएम ने जांच के आदेश जारी किए हैं।इसके बावजूद यह मामला अभी तक प्रक्रियाधीन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The papers of 24 teachers on the fake signature of BYO will be examined


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bhabhua/news/the-papers-of-24-teachers-on-the-fake-signature-of-byo-will-be-examined-127418261.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ