कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विभाग ने सैंपलिंग में फिर से बदलाव किया है। अब जिले में कोरोना के जांच की रफ्तार तेजी से बढ़ेगी। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों से हर दिन 15- 15 की संख्या में सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे। इनकी जांच कर रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारिक जानकारों का कहना है कि इसके पहले मिशन मोड में सभी प्रखंडों से 90 की संख्या में सैंपल कलेक्ट कर जांच कराए गए।
सैंपल विभिन्न प्रखंडों में दूसरे राज्यों से आए लोगों से कलेक्ट किए गए थे। अब सामुदायिक स्तर पर रेंडमली जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे।जांच के लिए जिन लोगों के सैंपल लिए जाएंगे उनमें से कोरोना के लक्षण वाले व बिना लक्षण वाले लोगों के अलग- अलग सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे।
प्रतिदिन 15-15 सैंपल भेजने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के जानकारों का कहना है कि विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल के अलावे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पदाधिकारियों से प्रतिदिन 15 की संख्या में सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए यक्ष्मा केंद्र में भेजने का निर्देश दिया है। जाहिर है इससे सभी प्रखंडों से जांच की रफ्तार बढ़ेगी। प्रत्येक संस्थानों से 15- 15 की संख्या में सैंपल कलेक्ट किए जाने हैं। लिहाजा हर दिन प्रखंडों से डेढ़ सौ से अधिक सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे।
सदर अस्पताल में 3:30 बजे तक सैंपल भेजना है
सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए ट्रू नट मशीन कार्यशील कर दी गई है। अब इसके जरिए जांच और तेजी से होगी। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी संस्थान ओपीडी में आने वाले मरीजों की निर्धारित संख्या में सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए जिला यक्ष्मा कार्यालय में सैंपल हर दिन 3:30 बजे तक भेजना सुनिश्चित करेंगे।
सभी संस्थानों के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश
इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य संस्थानो के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल से 50 की संख्या में रोज सैम्पल लिए जाएंगे।
सदर से 30 व अनुमंडलीय अस्पताल से 20 सैंपल जाएंगे
स्वास्थ्य संस्थानों को आदेश में यह कहा स्पष्ट किया गया है कि सदर अस्पताल से प्रतिदिन 30 लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे जाएंगे। वही मोहनिया अनुमंडल अस्पताल से 20 लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा जाएगा। यह जांच ओपीडी में आने वाले लोगों की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bhabhua/news/every-day-15-samples-will-be-examined-from-all-health-institutions-127418247.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com