Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मीनापुर प्रखंड राजद अध्यक्ष का बेटा शहर में चला रहा एटीएम फ्रॉड गिराेह; गिरोह के सदस्यों को देता है 40 हजार तक सैलरी, कारबाइन व 6 लोडेड पिस्टल के साथ 7 धराए

मीनापुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमाशंकर सहनी के दो बेटे पंकज सहनी अाैर पप्पू सहनी झारखंड के जामताड़ा की तर्ज पर शहर में एटीएम फ्राॅड गिराेह चला रहे हैं। पीएमसी नाम के गिरोह में पढ़े-लिखे लड़काें को शामिल करते हैं और उन्हें 40 हजार रुपए तक सैलरी देते हैं। यह बड़ा खुलासा आरोपी पप्पू ने पुलिस के समक्ष किया है। पप्पू सहनी की निशानदेही पर मंगलवार काे गिराेह के 7 युवकाें काे शहर के अलग-अलग माेहल्ले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने बनारस बैंक चाैक, बीबीगंज, भगवानपुर व रेड लाइट एरिया में छापेमारी की।

इसमें पुलिस ने लाेडेड कारबाइन, मैग्जीन और 6 पिस्टल व बड़ी संख्या में गाेलियां बरामद हुईं। करीब 100 ब्लैंक एटीएम कार्ड, अलग-अलग नामाें के दर्जनाें एटीएम कार्ड, कार्ड रीडर समेत कई उपकरण जब्त किए गए हैं। एक स्काॅर्पियाे भी जब्त की गई है। दो लाख रुपए भी जब्त करने की बात बताई जा रही है।

बनारस बैंक चाैक, बीबीगंज, भगवानपुर व रेड लाइट एरिया में छापे

पुलिस ने बताया कि बीबीगंज में पप्पू की निशानदेही पर सन्नी व गाेल्डेन काे दबाेचा गया। इनके पास से कारबाइन और तीन पिस्टल मिले। बनारस बैंक चाैक के पास से गाेलू सिंह काे पकड़ा गया। इसके पास से भी कई ब्लैंक व अलग-अलग नामाें के एटीएम कार्ड मिले। भगवानपुर में छापेमारी में तीन पिस्टल और डेढ़ दर्जन गाेलियां मिलीं। पानापुर मधुबन निवासी पप्पू सहनी, मीनापुर के विशुनपुर पांडे निवासी ब्रजेश कुमार, कांटी मधुकर छपरा निवासी इंद्रजीत ओझा, बाेचहां के सन्नी, मीनापुर इलाके के गाेल्डेन और बसुआके गाेलू काे पुलिस गिरफ्तार कर सरगना पंकज सहनी समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

माेतिहारी, सीतामढ़ी, दरभंगा और वैशाली जिले में भी बड़ा नेटवर्क
पीएमसी गिराेह से जुड़े लड़के माेतिहारी, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत उत्तर बिहार के जिलाें में एटीएम फ्राॅड काे अंजाम देते हैं। तीन साथी हथियार लेकर एटीएम के आसपास खड़े रहते हैं।

प्रखंड अध्यक्ष ने कहा- जेल जाने के बाद बेटे की संगत बिगड़ गई
मीनापुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमाशंकर सहनी ने बताया कि बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी मिली है। एेसे मेरे पुत्र काे हत्या के झूठे आराेप में वर्ष 2015 में पकड़वाया गया था। जेल जाने के बाद उसकी संगत बिगड़ गई।

मीनापुर राजद प्रखंड अध्यक्ष के दाे पुत्र बड़े पैमाने पर एटीएम फ्राॅड गिराेह काे संचालित कर रहे हैं। इस गिराेह में 50 से अधिक प्रशिक्षित युवक जुड़े हुए हैं। एटीएम फ्राॅड के साथ हथियार का भी काराेबार किया जाता है। आरोपी की निशानदेही पर कारबाइन, पिस्टल अाैर गोलियां बरामद हुई हैं। एटीएम फ्राॅड करने के उपकरण जब्त किए गए हैं। -जयंत कांत, एसएसपी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/the-son-of-the-meenapur-block-rjd-president-is-running-an-atm-fraud-in-the-city-gives-the-gang-members-up-to-40-thousand-salary-7-robes-with-carbines-and-6-loaded-pistols-127417141.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ