थाना क्षेत्र के पहसारा पूर्वी पंचायत के ररिऔना में भूमि विवाद में हुई मारपीट एवं गोलीबारी में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए। इनकी चिकित्सा पीएचसी नावकोठी में की गई। दाेनाें पक्षों ने थाना में कांड अंकित करवाकर एक दूसरे को नामजद किया है। ररिऔना के रामउदगार चौधरी ने बताया कि मैं अपने पोता शिवम कुमार व पोती चांदनी कुमारी के साथ अपने घर के सामने खड़ा था। गांव के ही मनीष कुमार व हरिनंदन यादव हाथ में पिस्तौल लेकर आया और गाली गलौज करने लगा । विरोध करने पर गोली चला दी जिसमें शिवम कुमार जख्मी हो गया। झगड़ा का कारण मेरा छोटा भाई सुरेश चौधरी पहसारा के संजय सिंह से चार साल पहले साढ़े पांच कठ्ठा जमीन रजिस्ट्री करवाया था। उसने गांव के ही मनीष कुमार, हरिनंदन यादव, जयजय राम यादव, रामसोगारथ यादव, रामचरितर यादव, रौशन यादव, लल्लू यादव, रामशंकर यादव, फूलों यादव को नामजद किया है। वहीं दूसरी ओर से मनीष कुमार ने थाना में आवेदन देकर रामउदगार चौधरी, चर्तुमन देवी, अरूण चौधरी, श्रवण चौधरी, अनमोल कुमार, शिवम कुमार, श्रीराम कुमार, मनीष कुमार शामल कुमार, रामनारायण चौधरी, मनोहर कुमार को नामजद किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कांड अंकित कर त्वरित कार्रवाई कर रामउदगार चौधरी, अरूण चौधरी, मनीष कुमार, मनोहर कुमार, श्रीराम चौधरी, श्याम चौधरी, मनीष कुमार, हरिनंदन यादव, रौशन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया। घटना स्थल से चार खोखा बरामद किया गया है। छापेमारी कर श्रीराम चौधरी के घर के छज्जा पर से प्लास्टिक के बैग से एक लोडेड देसी कट्टा, एक खाली मैगजीन, दो मोबाइल बरामद किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/rariona-fired-in-land-dispute-3-injured-loaded-desi-katta-4-khokha-seized-127404540.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com