Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आज दिन में 10.25 से 1.52 बजे तक, बिहार समेत देश के अधिकतर हिस्सों में दिखेगी यह खगोलीय घटना

मृगशिरा नक्षत्र व मिथुन राशि में इस साल का पहला सूर्यग्रहण रविवार को लगेगा। बिहार के अधिकांश भागों में सुबह 10.25 बजे से ग्रहण आरंभ होगा और दिन के 1.52 बजे मोक्ष होगा। ज्योर्तिवेद विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक डॉ. राजनाथ झा के मुताबिक, इस सूर्यग्रहण के बाद कोरोना महामारी से थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। दरअसल, 26 दिसंबर 2019 के सूर्यग्रहण के दौरान ग्रह गोचर की जो स्थिति बिगड़ी थी, उसी के प्रभाव से अब तक कई प्राकृतिक आपदाए, विभिन्न प्रकार की संक्रमण जनित बीमारी, सामाजिक-राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है। सूर्यग्रहण के बाद कुछ हद तक इनसे निजात मिलने का योग बन रहा है।
साथ ही डॉ राजनाथ झा ने यह भी बताया कि मिथुन राशि में ग्रहण लगने और 25 सितंबर को राशि परिवर्तन के बाद प्राकृतिक आपदाओं में कमी व कई तरह की समस्याओं में विशेष लाभ के योग बनेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today, from 10.25 to 1.52 pm, this astronomical event will be seen in most parts of the country including Bihar


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/today-from-1025-to-152-pm-this-astronomical-event-will-be-seen-in-most-parts-of-the-country-including-bihar-127431765.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ