Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

स्वास्थ्य विभाग ने बदला नियम, 10 दिन तक लक्षण नहीं दिखे तो बिना जांच अस्पताल से छुट्टी

बिहार में पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन औसतन दो सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। गुरुवार को109 नए पॉजिटिव मिले।इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5807 हो गई है। वहीं, 164 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। अभी तक कुल 3086 संक्रमित ठीक हुए हैं। वहीं, कोरोना से दरभंगा में एक मरीज की मौत हुई है। इससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 35 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना जांच और संक्रमित मरीजों की अस्पताल से छुट्टी देने के नियम में बदलाव किया है। अब संदिग्ध मरीज का सैंपल क्षेत्र में जाकर लिया जाएगा, न कि क्वारैंटाइन सेंटर में। वहीं, यदि रोगी में 10 दिन तक बीमारी के लक्षण नहीं नजर आते हैं तो बगैर जांच भी अस्पताल से छुट्टी दी जा सकेगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने इस संबंध में आदेश जारी किया। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों को निर्देश भेजा है। कहा गया है कि अभी तक की यह व्यवस्था थी कि जिनके सैंपल लिए गए हैं उन्हें क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाता है। लेकिन अब सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सैंपल क्लेक्शन टीम क्षेत्र में जाकर ही सैंपल संग्रहित करेंगे। इस दौरान संबंधित व्यक्ति को होम क्वारैंटाइन किया जाएगा। यदि जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आती है आइसोलेशन में रखा जाएगा।

बिहार में पहली बार संक्रमितों से ज्यादा संक्रमणमुक्त
कोरोना का कहर पिछले 81 दिनों से जारी है फिर भी बिहार में जितने कोरोना के मरीज अभी एक्टिव हैं, उससे ज्यादा संक्रमणमुक्त चुके हैं। राज्य में कोरोना के अभी 2723एक्टिव मरीज हैं जबकि 2934 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। बिहार में पहला कोरोना का मरीज 22 मार्च को पटना में जांच के दौरान सामने आया था, जो कि मुंगेर का रहने वाला था। वहीं, अबतक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5583 हो चुकी है। जबकि इनमें लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों की संख्या 3853 है। इस प्रकार कुल संक्रमितों में प्रवासियों की संख्या 71 फीसदी है।

नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पटना से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई।

पीएमसीएच में भर्ती महिला के कोरोना संक्रमित होने पर डॉक्टर समेत सात स्टाफ हुए क्वारैंटाइन
पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में भर्ती एक महिला मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिली थी। वैशाली की 30 साल की यह महिला सर्जरी कराने के लिए भर्ती हुई थी। सर्जरी करने के पहले इसकी कोरोना जांच कराई गई। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर महिला को मंगलवार की रात ही एनएमसीएच भेज दिया गया। इसके साथ ही विभाग के डॉक्टर समेत सात स्टाफ का सैंपल लेकर अस्पताल में ही क्वारैंटाइन किया गया है।

  • राज्य में 5807संक्रमित: पटना 297, भागलपुर 292, बेगूसराय 285, खगड़िया 280, रोहतास 275, मधुबनी 260, मुंगेर 257, पूर्णिया 206, कटिहार 196, जहानाबाद 183, सीवान 202, नवादा 174, सुपौल 168, गोपालगंज 155, बांका 150, बक्सर 147, दरभंगा 140, नालंदा में 139, समस्तीपुर 141, भोजपुर 147, पू. चंपारण 137, मधेपुरा 153, सारण 136, मुजफ्फरपुर 131, गया 128, कैमूर 136, शेखपुरा 122, किशनगंज 117, वैशाली 104, सहरसा 96, औरंगाबाद 97, प. चंपारण 89, अररिया और सीतामढ़ी में 87-87, लखीसराय 67, अरवल 64, जमुई 51 और शिवहर में 27 संक्रमित मिले हैं।
  • 35 की मौत: बेगूसराय और खगड़िया में 3-3, दरभंगा, सारण, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी, सीवान व वैशाली में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जहानाबाद: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के बीच मास्क बांटा गया।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-coronavirus-news-live-lockdown-unlock-updates-patna-bhagalpur-begusarai-khagaria-rohtas-gaya-11-june-127398121.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ