हथियारों के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया |

हथियारों के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया |
छपरा से हमारे संवाददाता डॉ राजीव रंजन की रिपोर्ट |
सारण के एसडीपीओ सदर के निर्देशन में मांझी, दाउदपुर और रसूलपुर पीएस की संयुक्त टीम द्वारा 7 अपराधियों को एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 9 गोलियां, 1 खाली कारतूस और 1 चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। उनमें से दो हत्या के मामलों में वांछित थे। उनमें से तीन का आपराधिक इतिहास था, जिनमें ज्यादातर लूट और डकैती के थे।मामले के संवन्धित जानकारी में कहा गया है कि आज दोपहर 2:00 बजे माझी थाने के अंतर्गत मुबारकपुर कन्या विद्यालय के समीप एक सीएसपी लूट की योजना बनाते हुए अवैध हथियारों के साथ कुख्यात अपराधी प्रणय कुमार उर्फ नौटंकी , गदर सिंह . राजन सिंह , अभिषेक सिंह सभी मांझी थाना एवं बम भोला सिंह उर्फ संजीत कुमार साकिन मलखान चक थाना दिघबाडा जिला सारण को गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार अपराधी लूट डकैती एवं हत्या के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं इनसे सघन पूछताछ की जा रही है अन्य कारणों के उद्बोधन की भी संभावना है | इन अपराधियों से पुलिस ने प्रणय कुमार उर्फ नौटंकी के पास से एक स्वचालित देसी पिस्टल चार जिंदा कारतूस व एक मोबाइल अप्पू सह के पास से एक देशी कट्टा पांच जिंदा कारतूस व एक खोखा एवं एक मोबाइल फोन , बमभोला सिंह उर्फ संजीत कुमार के पास से एक चाकू बरामद किया गया | सारण पुलिस सदर पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशानुसार तीन थाना को जोड़ कर समुह बनाया गया था जिसमें मांझी, दाउदपुर और रसलपुर के थाना प्रभारी इस छापामारी में सम्मिलित थे टीम में नीरज कुमार मिश्र थानाध्यक्ष माझी , सुजीत कुमार चौधरी थानाध्यक्ष दाउदपुर , राजेश कुमार चौधरी थाना थानाध्यक्ष एकमा , गयूर अली असद माझी थाना एवं माझी थाना के सशस्त्र बल उपस्थित थे| सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया इसकी खबर की पुष्टि सारण के पुलिस अधीक्षक ने की ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ