व्यवसायिक फायदे के लिए सैकड़ो
की जान को संकट में डाला |
हमारे संवाददाता विजय शुक्ल की रिपोर्ट
मामला पटना के मीठापुर की है मीठापुर के फ्लैट संख्या -104
लक्ष्मी निवास ,लक्ष्मी निवास अपार्टमेन्ट ,मीठापुर पोस्ट -जी ,पी,ओ-पटना केनरा बैंक के पास थाना-जक्कनपुर जिला –पटना का है
जहा आवासीय परिसर के कमरे को व्यवसायिक बना कर बाकियों के जीवन को संकट में डाला
जा रहा है | आज सुबह जब मै खुद इस परिसर से गुजर रहा था तो हमने देखा कि इस लॉक
डाउन में भी कई मजदूर एक कमरे से लगातार
आते जाते रहते है, तो हमने उस परिसर के
लोगों से बात की तो पता चला कि 104नम्बर फ्लैट से अमूल दूध का डिस्ट्रीब्यूशन चलता है, जिसके कारण यहाँ प्रतिदिन सैकड़ो लोग आते रहते है | अपार्टमेंट के
लोगो ने कहा इस कारण हम सब लगातार डर – डर
कर रह रहें है, वैसे भी मीठापुर से कल एक कोरोना बीमार के मिलने
से डर और ज्यादा हो गया है | अपार्टमेंट के लोगो ने बताया १०४ में राजेन्द्र कुमार साहू नामक
व्यक्ति रहते है | हमने उनके मकानमालिक
सुरेन्द्र गुप्ता से जानकारी इकठ्ठी करनी चाही तो उन्हों ने बताया १०४ में राजेन्द्र
कुमार साहू नाम के व्यक्ति रहते है , हमने
राजेन्द्र कुमार साहू के छोटा परिवार को जान
कर रहने के उद्देश्य से दिया था लेकिन उसने हमारे मकान का गलत इस्तेमाल किया है|
मकान लेने के वक्त उसने कहा था , हमारा परिवार काफी छोटा है , हमारे मकान में हमारी पत्नी एवं एक छोटी बच्ची मात्र रहेगी |
छोटा परिवार जान कर हमने अपना मकान उन्हें
दे दिया परन्तु उन्हों ने इसका व्यवसायिक
इस्तेमाल करना प्रारम्भ कर दिया| राजेन्द्र साहू ने अमुल कम्पनी की डिस्ट्रीब्यूटरशीप बिना हमसे
पूछे ले लिया है हमने कई बार उन्हें मकान खाली करने को भी कह रखा है परन्तु हमें
वृद्ध जान हमारा गलत फायदा उठा रहें है | आज इस महामारी के बीच भी हमारे लाख मना करने के
बाबजूद न तो मकान खाली कर रहें है और न
अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को रोक रहें है
| मै खुद ७० साल का वरिष्ठ नागरिक हुँ कई
प्रकार की बिमारीयों पीड़ित हूँ ( जैसे
डायबीटीज,हर्ट,ब्लडपरेशर इत्यादि ) | इस अपार्टमेन्ट मे करीब 100
व्यक्ति रहते हैं सभी लोग मेरे उपर बराबर दवाब भी बनाते
रहते हैं इसे हटाने के लिए | राजेन्द्र कुमार ने मेरे फ्लैट की हालत को बत्तर बना दिया
हैं अब तो हमें आप दिव्य रश्मि मिडिया और प्रशासन से
ही उम्मीद है |
अगर प्रशासन जल्द कोई करवाई
नहीं करता है तो कही मीठापुर के इस अपार्टमेंट से भी सैकड़ो की संख्या में कोरोना
पोजेटिव केस न मिल जाये |
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com