फतेहपुर की जनता प्रदुषण और शराब से परेशान |
फतेहपुर से हमारे संवाददाता विजय शुक्ल की रिपोर्ट

सारी दुनिया करो ना महामारी और लॉक डाउन से परेशान है पर इस परेशानी में भी कुछ लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है पटना के नजदीक रहने के कारण फतेहपुर गांव में करोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा हो गया है | वैसे भी कुछ दिन पहले ही यहाँ से एक संक्रमित मेडिकल टीम को देख कर भाग भी चूका है | बिहार के मुख्यमंत्री जी झूठे शराब बंदी का ढिंढोरा पिटते है लेकिन फतेहपुर गांव के आसपास सभी जगह पर खुलेआम दारू गांजा और भांग का कारोबार तेजी से बिना किसी रुकावट के फल -फूल रहा है| फतेहपुर गाँव के चारों और के क्षेत्र में खुलेआम शराब का व्ययापर धड्ले से चल रहा है और पुलिस प्रशासन कुछ भी कर पाने में अपने को असहाय महसूस कर रही है |गाँव में रहने वाले ग्रामीण इसकी शिकायत लगातार प्रशासन से करती आई है परन्तु समझ में नहीं आता दीदारगंज थाना के अधिकारी गण कार्रवाई करने से बचते क्यों है ? आए दिन कोई न कोई व्यक्ति दारू पीकर मर ही जाता है शाम होते ही दारू पीने वाले का जमावड़ा चारों तरफ फैल जाता है बाहर से भी लोग दारू पीकर अपने घर आ जाते हैं अगर यहां एक भी कोरोना का मरीज निकल गया तो स्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगा | फतेहपुर के अखाड़ा के रविदास टोला में खुलेआम दारू का वितरण होता है पर पुलिस कुछ भी नहीं कर पाती है | गाँव के मुहाने पर बाहर से कूड़ा करकट भी लाकर रात में जलाया जाता है जिसके प्रदूषण से गांव के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है | इसी के कारण आज गाँव में पंचायत का भी आयोजन किया गया |

