ब्याकुल सड़क गली

जयराम जय,'पर्णिका'बी 11/1,कृष्ण विहार,कल्याणपुर,कानपुर-208017(उ.प्र.)
ब्याकुल सड़क गली
ठहर गया गतिमान ज़माना
कैसी हवा चली
शहर गाँव सब सहमें-सहमें
ब्याकुल सड़क गली
फुरसत नहीं एक पल को थी,
फैला सन्नाटा
जिसको देखो ढूँढ़ रहा है
सिर्फ दाल-आटा
छुटकी आज दूध के खातिर
बार-बार मचली
रुका प्रगति का पहिया भइया
हाथ धरे बैठे
कल तक घर में रहते थे
सबसे ऐंठे-ऐंठे
उनको आज समझ में आया
होता समय बली
किसने लागू किया, नया
फरमान बताओ तो
दुबके क्यों बैठे हो घर में
बाहर आओ तो
आपस में भिड़ रहे न जानें
क्यों बण्टी-बबली
नया तरीका मृत्यु लोक का
फैलाये बांहे
डरी-डरी हैं महाशक्तियां
भरें सिर्फ आहें
'किया बहुत दिन मनमानी,
अब है दहशत असली'
ठहर गया गतिमान ज़माना
कैसी हवा चली
शहर गाँव सब सहमें-सहमें
ब्याकुल सड़क गली
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com