Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कोचिंग संचालकों से रंगदारी वसूलता था कुख्यात रजत, अब साथियों के साथ गया जेल


कोचिंग संचालकों से रंगदारी वसूलता था कुख्यात रजत, अब साथियों के साथ गया जेल

पटना से हमारे सम्वाददाता अविनाश कुमार की खास रिपोर्ट
पटना के बहादुरपुर थाना इलाके में काफी सारे कोचिंग संस्थान चलते हैं. जहां कंपीटेटिव एग्जाम के साथ ही मेडिकल और  इंजीनियरिंग की तैयारी कराई जाती है. हर साल कोचिंग संचालकों की अच्छी कमाई होती है. लेकिन इनकी कमाई पर भी किसी की नजर टिकी होती थी. वो कोचिंग संचालकों से चुपचाप तरीके से रंगदारी वसूला करता था. उसने कोचिंग संचालकों के मन में अपने नाम का डर बैठा रखा था. 
लेकिन अब इस डर को पटना की पुलिस ने खत्म कर दिया है. क्योंकि उनसे रंगदारी वसूलने वाले अपराधी रजत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रजत के साथ-साथ उसके दो साथी रूदल और आशीष उर्फ छोटू को भी पकड़ा गया है. इन अपराधियों के पकड़े जाने से बहादुरपुर थाना एरिया में कोचिंग संचालाकों को अब काफी राहत मिलेगी.
स्टूडेंट गौतम की हत्या में था शामिल पिछले साल जून महीने में गौतम कुमार नाम के एक स्टूडेंट की बाजार समिति इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने में कुख्यात रजत और उसके साथियों को हाथ था. वारदात के बाद से ही रजत फरार हो गया था. हालांकि इस केस में वो जमानत पर चल रहा था.
स्टूडेंट गौतम की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई थी कि वो इस अपराधी के संरक्षण वाले कोचिंग को छोड़कर दूसरे कोचिंग में उसने अपना एडमिशन करा लिया था. पटना के सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार के अनुसार रजत एक कुख्यात अपराधी है. अपराधिक मामलों में ये जेल भी जा चुका है. अब इसकी पूरी कुंडली को खंगाला जा रहा है.

रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

मूल रूप से सिवान जिले का रहने वाला अपराधी रजत काफी समय से पटना के जय महावीर कॉलोनी में रह रहा है. इसका साथी रूदल नालंदा जिले के नगनौसा का रहने वाला है और ये भी जय महावीर कॉलोनी में रहा था. तीसरा साथी आशीष उर्फ छोटू बहादुरपुर के रामकृष्णा कॉलोनी का रहने वाला है. गुरुवार को तीनों पल्सर बाइक पर एक साथ जा रहे थे. बहादुरपुर के थानेदार राहुल ठाकुर ने अपने इलाके में गाड़ियों की चेकिंग लगा रखी थी. इसी दरम्यान बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से इन अपराधियों को पकड़ा गया.
तलाशी के क्रम में दो ऑटोमेटिक पिस्टल, 18 गोली, 4 मैगजीन बरामद किया गया. इन अपराधियों के पास से ये हथियार और गोली कहां से आए? किस वजह से हथियार और गोली मंगवाया गया? इसे लेकर ये जा कहां रहे थे? इस तरह के कई सवाल हैं, जिसका जवाब जानने के लिए इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. सिटी एसपी ईस्ट के अनुसार जल्द ही तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.