जीबीएम कॉलेज में छात्राओं ने करियर गाइडेंस वेबिनार से पाई वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा

- डीमैट अकाउंट, केवाईसी नियमों व खाता प्रबंधन पर दी गई व्यावहारिक जानकारियाँ
गया।
गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, गया में छात्राओं के सर्वांगीण विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और सार्थक पहल देखने को मिली। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सीमा पटेल की पहल एवं कुशल दिशा-निर्देशन में कॉलेज की छात्राओं ने “एक्सेलेंस ग्लोबल स्किल्स ऑन फाइनेंशियल लिटरेसी” के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन करियर गाइडेंस वेबिनार एवं अवेयरनेस प्रोग्राम का सफलतापूर्वक लाभ उठाया।
इस राष्ट्रीय स्तर के वेबिनार में कॉलेज के सेमेस्टर टू एवं सेमेस्टर फोर की 70 से अधिक छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। वेबिनार का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को वित्तीय साक्षरता, निवेश के आधुनिक माध्यमों तथा करियर की नई संभावनाओं से परिचित कराना रहा।
कार्यक्रम का सफल संयोजन कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजेता लाल, डॉ. वीणा कुमारी जायसवाल, डॉ. फातिमा एवं डॉ. नुद्रतुन निसां द्वारा किया गया। सभी संयोजकों ने छात्राओं को कार्यक्रम से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वेबिनार विशेष रूप से निवेश, पूंजी बाजार और वित्तीय प्रबंधन पर केंद्रित रहा। विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा प्रतिभागी छात्राओं को पूंजी बाजार की संरचना, सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) की भूमिका एवं कार्यप्रणाली के बारे में सरल और व्यावहारिक भाषा में विस्तृत जानकारी दी गई।
वेबिनार के दौरान छात्राओं को डीमैट अकाउंट, केवाईसी (Know Your Customer) के नियमों, दस्तावेज़ी प्रक्रियाओं तथा खाता प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी जागरूक किया गया। वक्ताओं ने बताया कि डीमैट अकाउंट (डीमटेरियलाइज्ड अकाउंट) शेयरों को कागजी रूप के बजाय इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में सुरक्षित रखने का माध्यम है और शेयर बाजार में निवेश के लिए इसका होना अनिवार्य है।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने वेबिनार को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक और करियर-उन्मुख बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें न केवल निवेश की समझ मिली, बल्कि भविष्य में वित्तीय रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी प्राप्त हुई। कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह के करियर गाइडेंस, स्किल डेवलपमेंट एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com