Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शब्दवीणा की साहित्यिक भेंटवार्ता "एक शाम, साहित्य के नाम" में कवयित्री मधु वशिष्ठ से पूछे गए प्रश्न

शब्दवीणा की साहित्यिक भेंटवार्ता "एक शाम, साहित्य के नाम" में कवयित्री मधु वशिष्ठ से पूछे गए प्रश्न

  • शब्दवीणा द्वारा "देश मेरा रंगीला" राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन।
गया जी। राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'शब्दवीणा' की हरियाणा प्रदेश समिति एवं फरीदाबाद जिला समिति के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित जनवरी माह की साहित्यिक भेंटवार्ता 'एक शाम, साहित्य के नाम' में कवयित्री मधु वशिष्ठ ने अपने साहित्यिक अनुभव साझा किए। शब्दवीणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने आमंत्रित कवयित्री मधु वशिष्ठ सहित शब्दवीणा केन्द्रीय पेज से जुड़े सभी साहित्यप्रेमियों का स्वागत किया। वार्ताकार के रूप में रिया अग्रवाल ने श्रीमती वशिष्ठ से वर्तमान समय में लिखी जा रही कविताओं एवं कहानियों की प्रासंगिकता, शैली, उपयोगिता एवं स्तरीयता पर प्रश्नोत्तर पूछे। रचनाओं के विषय चयन पर भी बातचीत हुई। मधु वशिष्ठ जी की रचनाओं को दर्शकों से खूब सराहना मिली। कार्यक्रम का संयोजन शब्दवीणा हरियाणा प्रदेश समिति की सचिव कवयित्री सरोज कुमार ने किया। डॉ रश्मि ने बताया कि 25 जनवरी को देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शब्दवीणा के राष्ट्रीय कवि सम्मेलन "देश मेरा रंगीला" में देश के विभिन्न प्रदेशों से कवि-रचनाकार देशभक्ति से ओतप्रोत बसंती रचनाएँ पढ़ेंगे। कवयित्री सरोज कुमार कार्यक्रम का संचालन करेंगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ