इस्सयोगी-कलाकारों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति, हुआ भजन-संकीर्तन,हुई विश्व-कल्याण की 'ब्रह्माण्ड-साधना'
इस्सयोगी-कलाकारों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति, हुआ भजन-संकीर्तन,हुई विश्व-कल्याण की 'ब्रह्माण्ड-साधना'


यह जानकारी देते हुए संस्था के संयुक्त सचिव डा अनिल सुलभ ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ श्रीमती सुचित्रा की गुरु-वंदना और भाव-नृत्य से हुआ। सुश्री शोभा और प्रियंका कुमारी ने 'आयो रे शुभ दिन आयो रे' गीत पर मनोहारी भाव-नृत्य प्रस्तुत किए। इस्सयोगी बालक अमित ने 'नमो नमो शंकरा--' गीत पर शिव की भेष-भूषा में सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। युवा इस्सयोगी अमित राज 'लालू' के निर्देशन में एक हास्य नाटिका 'नौकरी का भोज' का प्रदर्शन किया गया। कलाकारों अमित पाण्डेय, कुंदन कुमार और अमित राज के रोचक अभिनय का दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया। नासिक की बालिका शानवी सिंह के एकल नृत्य को भी खूब तालियाँ मिलीं। सांस्कृतिक उत्सव का समापन सुप्रसिद्ध इस्सयोगी-गायक बीरेन्द्र राय द्वारा गाए गए बधाई गीत और भजन से हुआ। संचालन वरिष्ठ इस्सयोगी सरोज गुटगुटिया ने किया। बड़े भैया के अमेरिका प्रवास के कारण सभी कलाकारों ने उनकी ओर से केक काटे तथा उनके दीर्घायुष्य और स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की।
इस अवसर पर अखण्ड-भजन संकीर्तन के पश्चात विश्व-कल्याण के लिए सामूहिक 'ब्रह्माण्ड-साधना' की गयी और महाप्रसाद के साथ यह भव्य उत्सव संपन्न हुआ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com