गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय, पटना|

दिनांक: 26 जनवरी 2026
सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय पटना में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यालय परिसर को तिरंगे रंगों, राष्ट्रीय ध्वज एवं पुष्प सज्जा से आकर्षक रूप से सजाया गया।
समारोह का शुभारंभ श्री निशीत कुमार उज्ज्वल (भा.पु.से), महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त पटना द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर एवं सलामी देकर किया गया। इसके पश्चात उन्होंने महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल का संदेश उपस्थित अधिकारियों, जवानों एवं कार्मिकों को पढ़कर सुनाया। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी तथा संविधान के मूल्यों के अनुरूप राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
.jpeg)

वर्ष 2025 में सीमान्त पटना के अंतर्गत सीमावर्ती तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात वाहिनियों ने अवैध हथियारों, मादक द्रव्यों तथा मानव तस्करी एवं नक्सलियों की गिरफ्तारी व आत्मसमर्पण से सम्बंधित कुल 2183 मामले दर्ज किये|
इस अवसर पर श्री रुडोल्फ अल्वारेस (भा.पु.से), उप महानिरीक्षक, डॉ.अभय प्रकाश (उपमहानिरीक्षक/चिकित्सा) तथा सीमांत मुख्यालय के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान, उनके परिवारजन एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिन्द” के नारों एवं मिठाई वितरण के साथ हुआ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com