Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कैसे बताऊॅं मैं अपना परिचय

कैसे बताऊॅं मैं अपना परिचय


कैसे बताऊॅं मैं अपना परिचय ,
स्वयं को स्वयं जानता ही नहीं ।
बताता परिचय उर को अपने ,
पर उर इसको मानता ही नहीं ।।
मानता नहीं जब उर ही मुझे ,
तुझको परिचय क्या बतलाऊॅं ।
किस पर कर लूॅं एतबार मै ,
मन को अब कैसे समझाऊॅं ।।
मन को समझाना है खेल नहीं ,
मन उर में होता यह मेल नहीं ।
मन मस्तिष्क अति तीव्रगामी ,
उर है कच्छप उर है रेल नहीं ।।
उर ही पहचान न पाया मुझे ,
तू कैसे मुझे पहचान पाएगा ।
पहचान ही नहीं पाएगा मुझे ,
तो कैसे मुझे तू जान पाएगा ।।
इसे कहूॅं मैं समय का चक्कर ,
या इसको मैं अहंकार कह दूॅं ।
या कर लूॅं मैं अपराध स्वीकार ,
या इसे ही अधिकार कह दूॅं ।।
कर नहीं सकता यह रार मैं ,
तो क्या इसे ही प्यार कह दूॅं ।
कह दूॅं इसको अपनी मजबूरी ,
या इसे गले का हार कह दूॅं ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
छपरा ( सारण )
बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ