एकदिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन

पटना, 2 जनवरी 2026।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय), भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना द्वारा ए.एस.यू.एस.ई. (ASUSE) एवं पी.एल.एफ.एस. (PLFS) विषय पर एकदिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 02 जनवरी 2026 को AVR होटल, बेली रोड, पटना में किया गया।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन उप महा-निदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री रोशन लाल साहू ने किया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने ASUSE के अंतर्गत अनियमित क्षेत्र की स्थापनाओं के सर्वेक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़े देश के नीति-निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उच्च गुणवत्ता वाले एवं समय पर प्रकाशित आंकड़े आज के दौर में नीति-निर्माण के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं तथा राष्ट्रीय लेखा के महत्वपूर्ण घटकों की गणना में एन.एस.ओ. के राष्ट्रीय लेखा प्रभाग को सहयोग प्रदान करते हैं।
उन्होंने PLFS के उद्देश्यों पर भी विस्तार से जानकारी दी। PLFS के माध्यम से अखिल भारतीय स्तर पर मासिक अंतराल पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए, तथा तिमाही अंतराल पर सभी राज्यों/संघ राज्यों के लिए श्रम बाजार के प्रमुख संकेतकों—जैसे श्रम बल भागीदारी दर (LFPR), श्रमिक जनसंख्या अनुपात (WPR) और बेरोजगारी दर (UR)—का अनुमान लगाया जाता है।
इस अवसर पर उप निदेशक श्री परिमल ने आंकड़ों की उपयोगिता एवं तकनीकी पहलुओं से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। स्वागत भाषण सहायक निदेशक श्री राजीव कुमार झा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के तकनीकी सत्रों में श्री जीतेंद्र राय एवं श्री देवेंद्र कुमार, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, ने प्रतिभागियों को व्यावहारिक जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में उप-क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर के प्रभारी श्री रश्मि रंजन, उप-क्षेत्रीय कार्यालय, गया के सहायक निदेशक श्री गौरव कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री सुधीर कुमार झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com