अवैध देशी शराब के विरुद्ध प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 66 लीटर शराब जब्त, 9 गिरफ्तार

पटना।
जिलाधिकारी, पटना को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अगमकुआँ थाना क्षेत्र अंतर्गत कंकड़बाग इलाके में बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के समीप झुग्गी-झोपड़ियों में चल रहे अवैध देशी शराब के कारोबार पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी के नेतृत्व में नगर कार्यपालक पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, संबंधित थानाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए त्वरित कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान सार्वजनिक भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया तथा करीब 66 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई। इसके साथ ही अवैध शराब कारोबार में संलिप्त 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिले में मद्य निषेध कानून का प्रभावी एवं सख्त क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार से जुड़े तत्वों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com