आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेंडर–2026 का विमोचन, जन-जागरूकता को मिलेगा नया आयाम

पटना, 1 जनवरी।
बिहार में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जन-जागरूकता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए माननीय मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 1, अन्ने मार्ग स्थित संकल्प कक्ष में आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेंडर–2026 का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, सदस्यगण एवं वरीय अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।

विमोचन के बाद मुख्यमंत्री ने कैलेंडर में प्रकाशित सामग्री का गंभीरतापूर्वक अवलोकन किया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने कैलेंडर की विषय-वस्तु की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रकाशन प्राधिकरण के व्यापक जन-जागरूकता अभियान का अहम हिस्सा है। कैलेंडर में आकर्षक पेंटिंग्स एवं रेखाचित्रों के माध्यम से विभिन्न आपदाओं के दौरान सुरक्षित रहने के उपाय सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत किए गए हैं, ताकि आमजन आसानी से उन्हें समझ और अपनाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
कैलेंडर की एक विशेष उपलब्धि यह है कि इसमें मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारियाँ भी समाहित की गई हैं, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों में आपदा के प्रति सतर्कता और तैयारी को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, तकनीक के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए कैलेंडर के प्रत्येक पृष्ठ पर क्यूआर कोड दिया गया है। इसे स्कैन करते ही संबंधित माह में संभावित आपदाओं, उनके प्रभाव तथा बचाव के उपायों की विस्तृत ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध हो जाती है।आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में यह कैलेंडर न केवल सूचना का माध्यम है, बल्कि जनसामान्य को सजग, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें
https://www.youtube.com/divyarashminews
#Divya Rashmi News,
#दिव्य रश्मि न्यूज़
https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com