Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

रिश्ते में खोंट

रिश्ते में खोंट

अरुण दिव्यांश
विकास का राजनीत या ,
राजनीत का विकास है ।
सामने है मूल दरवाजा तो ,
पीछे बना ये निकास है ।।
समक्ष दिखता है फायदा ,
पीछे से हो जाता ह्रास है ।
दीप बुझाकर करते खेल ,
तम ही करता पापनाश है ।।
बातों से मिलते हैं सपने ,
बातों से मिलते आस हैं ।
कारण कुछ मिल जाता ,
फल मिल पाता निराश है ।।
बुझे दीप कीट झटके से ,
प्रकाश कहाॅं एहसास है ।
दीप समझे कीट अपना ,
कीट करता दीप उदास है ।।
काॅंटे बहुत उलझे हैं होते ,
दोनों दरवाजों के बीच में ।
सहमे कदम धीमे निकले ,
अन्यथा पड़ते हैं कीच में ।।
रिश्ते में कुछ ज्योति जलाते ,
कुछ रिश्ते में रखते हैं खोंट ।
मजबूरी में कुछ रिश्ते चलाते ,
रिश्तों के कुछ गला देते घोंट ।।




पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ