सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक सम्पन्न, 4 जनवरी 2026 को वनभोज सह परिवार मिलन कार्यक्रम का निर्णय

सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार पाठक की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ वैदिक स्वस्तिवाचन के साथ किया गया। सर्वप्रथम पिछली बैठक की पुष्टि की गई तथा जिला कोषाध्यक्ष द्वारा हाल ही में सम्पन्न कार्यक्रमों का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया।
बैठक में विभिन्न प्रखंड अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हुए सामाजिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रखंडों में संगठनात्मक विस्तार को लेकर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि जिले के सभी 13 प्रखंडों में कमेटी गठन एवं विस्तार कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाएगा। इस क्रम में आगामी 13 दिसंबर को पीरटांड़ के बिशनपुर में विशेष बैठक निर्धारित की गई है।
4 जनवरी 2026 को वनभोज व परिवार मिलन समारोह
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महासंघ द्वारा भव्य वनभोज सह परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार किया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम 4 जनवरी 2026 को बेंगाबाद प्रखंड के मधवा स्थित खंडोली के एकल अभियान के जीआरसी भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक परिवार की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रखंडों में घर-घर जाकर निमंत्रण अभियान चलाया जाएगा। अनुमान है कि इस कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक लोग भाग लेंगे। साथ ही रांची, रामगढ़, धनबाद सहित झारखंड के कई जिलों से महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे।
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक मिश्रा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य महेश पाठक, प्रदेश महामंत्री शरत चंद्र भक्त, जिला अध्यक्ष हेमंत पाठक, पंकज मिश्रा, विद्याभूषण मिश्रा, केशव पाठक, कुमार पल्लव भक्त, सौरभ मिश्रा, प्रो. अवधेश कुमार गोस्वामी, सत्यनारायण पाठक, अंजना मिश्रा, सविता कुमारी मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, सुनील कुमार पाठक, टुनटुन मिश्र, अशोक मिश्रा, मुकुंद मुरारी मिश्रा, कृष्णकांत मिश्रा, शिवशंकर पाठक सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और संगठन विस्तार तथा आगामी कार्यक्रम की व्यापक तैयारी पर बल दिया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com