रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द के विश्व बन्धुत्व दिवस पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

पटना।
स्वामी विवेकानन्द द्वारा 11 सितम्बर 1893 से 27 सितम्बर 1893 तक शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में दिए गए ऐतिहासिक संबोधन की स्मृति में रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति और वेदान्त के वैश्विक संदेश को पुनः स्मरण करते हुए युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में कमलकांतजी ने युवाओं को “युवा भारत फ्लैगशिप” के बारे में जानकारी दी और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि विवेकानन्द केन्द्र, “स्वयं बनो और बनाओ” के सिद्धांत पर कार्य करते हुए आने वाले दिनों में महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं और एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है।
मुख्य वक्ता आदरणीय ज्ञानेश्वरजी (प्रांत व्यवस्था प्रमुख, विवेकानन्द केन्द्र बिहार) ने स्वामी विवेकानन्द की दृष्टि में विश्व बन्धुत्व और मानव निर्माण कार्य को ही सच्चा अध्यात्म बताया। उन्होंने युवाओं को चरित्र निर्माण एवं नेतृत्व विकास के लिए संगठन के विविध आयामों से अवगत कराया और समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ कई प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सार्थक बनाया।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com