गर्व से कहो, मैं भारतीय हूं
सत्य अहिंसा प्रेम उपासक,मानवता उत्थान ध्येय पथ ।
स्वभाव मनोरमा कर्मनिष्ठ,
अग्र कदम राष्ट्र सेवा शपथ ।
जननी जन्म धरा शीर्ष वंदन,
सर्व कल्याण हित प्रार्थनीय हूं ।
गर्व से कहो, मैं भारतीय हूं ।।
शुद्ध सात्विक आचार विचार,
वैचारिकी नित्य सकारात्मक ।
निज संस्कृति मर्यादा निर्वहन,
परिवेश सदाचारी घनात्मक ।
प्रवीण शिक्षा विज्ञान कला,
परम प्रतिष्ठा पद पात्रीय हूं ।
गर्व से कहो, मैं भारतीय हूं ।।
दिनचर्या नैतिकता ओतप्रोत,
परिवार सुसंस्कार सरिता ।
नारी वरिष्ठ वृंद अथाह आदर,
संबंध अंतर अपनत्व नमिता ।
स्वच्छ स्वस्थ तन मन सौष्ठव,
व्यक्तित्व पटल शास्त्रीय हूं ।
गर्व से कहो, मैं भारतीय हूं ।।
हाव भाव नित खुशियां जन्य,
देश रक्षा हेतु उत्सर्ग अभिलाष ।
हृदय सर्व धर्म समभाव ज्योत,
विविधता वेदी एकता परिभाष ।
प्रयास सजग नागरिक पहचान,
तिरंगी आन बान शान मानकीय हूं ।
गर्व से कहो, मैं भारतीय हूं ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com