
ज्ञानदीप हाई स्कूल के छात्रों ने परीक्षा में लहराया परचम
बेमिसाल प्रदर्शन से स्कूल और अभिभावकों का नाम किया रोशन
पटना, 15 मई 2025: ज्ञानदीप हाई स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन का परिचय देते हुए बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष स्कूल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर भी अपनी विशेष पहचान बनाई है।
विद्यालय के 100% छात्र सफल घोषित हुए, जिनमें से 85% छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की। खास बात यह रही कि कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग की छात्रा प्रसिद्धि राज , सत्यम कुमार रजनीश, वैभव कुमार, अमन अग्रवाल ने 92.6% अंक प्राप्त किया तो वाणिज्य में प्रिंस राज ने ८२.8 , अंशु कुमार ने ७७.7 तो हर्ष राज ने ७६.6 % प्राप्त कर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, "यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की निष्ठा और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। हम भविष्य में और बेहतर परिणामों की ओर अग्रसर हैं।"
विद्यालय प्रबंधन ने टॉप करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों, शिक्षकों और समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। ज्ञानदीप हाई स्कूल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें
https://www.youtube.com/divyarashminews
#Divya Rashmi News,
#दिव्य रश्मि न्यूज़
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com