Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

LIC की पटना 3 शाखा में पूजन-हवन के साथ नये वितीय वर्ष का हुआ शुभारंभ|

LIC की पटना 3 शाखा में पूजन-हवन के साथ नये वितीय वर्ष का हुआ शुभारंभ|

  • प्रत्येक अभिकर्ता इस वर्ष शतक वीर बने :- सत्य लीला , मुख्य शाखा प्रबन्धक , जीवन बीमा निगम , शाखा-3
पटना पटना LIC की पटना 3 शाखा में पूजन-हवन के साथ नये वितीय वर्ष का शुभारंभ हुआ| मुख्य शाखा प्रबन्धक सत्य लीला ने बतायाकि नव व्यवसाय की शुरुआत पूजा और हवन के साथ करने की प्रथा एक सामान्य बात है, विशेषकर भारत में। यह एक शुभ और सकारात्मक शुरुआत करने का तरीका है, जो व्यापार में सफलता और समृद्धि ला सकता है। पूजा और हवन में, भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, और हवन नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है। इस प्रकार पूजा और धार्मिक अनुष्ठानों से व्यवसाय में जिम्मेदारियों को समझने, स्थिरता, संवाद, सही निर्णय लेने की क्षमता, संतुलन और उत्तराधिकारिता को बढ़ावा ही मिलता है। सफलता की दिशा में सम्बन्ध और विश्वास के निर्माण के अधिक सकारात्मक सजीव मार्ग को प्रोत्साहन देकर व्यवसायिक संवेदनशीलता, निरंतरता, और सकारात्मक ऊर्जा का संचार व्यापारियों में धार्मिक और आध्यात्मिक उन्नति का अनुभव ही कराता है। सामान्यतः किसी भी व्यवसाय से मानसिक और आत्मिक जुड़ाव हेतु अथवा व्यापार आरम्भ में प्रतिष्ठान पूजन विधान प्रचलन में है, क्योकि व्यापार या प्रतिष्ठान शुभारम्भ या उ‌द्घाटन से व्यापार में लक्ष्मी-वास (प्रसन्नता का वास) होता है, किन्तु वैदिक काल से ही नववर्ष आरम्भ तिथि को भी विधि अनुसार पूजन का विधान प्रचलित था, जो अज्ञानता के कारण लुप्त पर्याय है। हमारी मनोकामना है हमारे ब्रांच के सभी सदस्यों में सकारात्मक उर्जा का वास हो और हमारे प्रत्येक अभिकर्ता इस वर्ष शतक वीर बने |
पूजन में शाखा के पदाधिकारियों एवं अभिकर्ताओ ने जम कर हिस्सा लिया |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ