एक दूजे के पूरक,मैं और मेरा प्रतिकाश
धारण कर धैर्यशीलता,जन समक्ष सहर्ष नमन ।
ध्येय गौरव गान सर्वत्र,
रग रग उत्साह उमंग रमन ।
संकल्प तिमिर मूल अस्त,
सृजन सह प्रसरित प्रकाश ।
एक दूजे के पूरक,मैं और मेरा प्रतिकाश ।।
कर्म साधना अंतर प्रयास,
अथक श्रम सर्वस्व अर्पण ।
आत्म विश्वास मैत्री संग,
चाह विजय जीवन रण ।
कर्तव्य निर्वहन आराधना सम,
उर अभिलाष स्पर्श आकाश।
एक दूजे के पूरक, मैं और मेरा प्रतिकाश ।।
कार्य क्षेत्र पट आदर प्रतिष्ठा,
नित्य जीवंत स्वाभिमान ।
सहज जीवन उच्च विचार,
कदापि किंचित नहीं अभिमान ।
लक्ष्य हित नव आशा तरंग,
दैनिक चर्या उन्मुख ब्रह्मपाश ।
एक दूजे के पूरक, मैं और मेरा प्रतिकाश ।।
सकारात्मक वैचारिकी बिंदु,
साधारण रहन सहन खान पान ।
प्रदत्त वचन सदैव परिपूर्ण,
परिवेश उत्संग नैतिक आह्वान ।
वंदन स्तुति विधाता श्री चरण,
निज प्रतिभा कुछ और तराश ।
एक दूजे के पूरक, मैं और मेरा प्रतिकाश ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com