महाकुंभ पर्व में हिंदू जनजागृति समिति की प्रदर्शनी युवाओं को भायी; कार्य में भाग लेने की सिद्धता !

प्रयागराज - हिंदू धर्म पर हो रहे विविध आघात, हिंदू राष्ट्र की संकल्पना, धर्मशिक्षा और हिंदू राष्ट्र स्थापना के लिए हिंदू जनजागृति समिति द्वारा प्रारंभ किए गए कार्य के विषय में महाकुंभ पर्व में समिति की ग्रंथ और फ्लेक्स फलक प्रदर्शनी युवाओं को काफी प्रभावित किया | शास्त्रीय भाषा में धर्म का स्वरूप, प्राचीन भारतीय संस्कृति और हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को समझने के लिए युवाओं की उत्सुकता प्रदर्शनी में स्पष्ट रूप से दिखाई दी। कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 6 में कैलासपुरी-भारद्वाज मार्ग चौराहे पर स्थित इस प्रदर्शनी का अब तक हजारों युवाओं ने दौरा कर हिंदू जनजागृति समिति के कार्य को समझा। इनमें से कई युवाओं ने समिति के धर्मकार्य में सक्रिय भाग लेने की इच्छा भी प्रकट की ।
महाकुंभ मेले में विभिन्न राज्यों से आए हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों के युवाओं ने कुंभपर्व के दौरान हिंदू जनजागृति समिति की इस प्रदर्शनी का विशेष रूप से दौरा किया। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शनी में प्रस्तुत फ्लेक्स फलक का प्रचार करने के लिए युवाओं ने अपने मोबाइल फोन में फ्लेक्स फलकों की तस्वीरें खींचीं। प्रदर्शनी देखने के बाद ‘सेल्फी प्वाइंट’ पर ‘जयतु जयतु हिंदूराष्ट्रम्’ के नारों के साथ श्रद्धालुओं ने अपनी तस्वीरें भी लीं। प्रदर्शनी का दौरा करने वाले धर्मप्रेमियों ने अपने अनुभवों में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग का समर्थन किया।
‘हिंदू राष्ट्र क्यों चाहिए?’ ग्रंथ की सबसे अधिक मांग !
प्रदर्शनी में ‘हिंदू राष्ट्र क्यों चाहिए?’, ‘हिंदू राष्ट्र: आक्षेप और खंडन’ जैसी पुस्तकों की श्रद्धालुओं के बीच सबसे अधिक मांग देखी गई। प्रदर्शनी में बांग्लादेश और कश्मीर में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों की सच्चाई को प्रस्तुत किया गया है। हिंदू संतों की हत्या और लव जिहाद की भयावहता का यथार्थ देखकर हिंदुओं में जागरूकता बढ़ रही है, यह कई धर्मप्रेमियों ने व्यक्त किया। इस प्रभावशाली प्रदर्शनी को अपने जिलों में आयोजित करने की इच्छा कई श्रद्धालुओं ने प्रकट की। अपने क्षेत्रों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शुरू करने और धर्मशिक्षा वर्ग के आयोजन के प्रयास करने जैसी बातों में समिति के कार्य में भाग लेने की तैयारी भी कई लोगों ने दिखाई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com