चुनाव से जुड़ाव.

चुनाव से जुड़ाव.

(राजेन्द्र पाठक )
ये ऐसा..चुनाव है या कि, वैसा..चुनाव है ?
इकतरफ,दोतरफ या चौतरफ चुनाव है ?
....
धरम,जात,धन,दबाब,झूठ,अफवाह ले
इसीबीच डाल वोट,क्यूं ये गजब दबाव है ?
....
हैं अबूझ ही अधिक,जो बूझते न बात हैं ?
"हवा" के किस फेर में ये बड़ा भटकाव है ?
....
राष्ट्र औ समाज के जो वाद पुराने रहे,
बहस दर बरस रहे,नया भी बहकाव है ?
...
समाजवादी संविधान है हमारा आपका
शुद्ध राष्ट्रवाद में सम्भव कहां अलगाव है ?
....
समाजवाद की धरा पे बही धाराएं बहुत सी..
आज की हवा में फिर क्योंकर बदलाव है ?
...
समाजवाद की दिशा में हैं सवाल स्वार्थ के
"राहे-राष्ट्रवाद" में इमोशनल बहकाव है ?
....
देश से समाज है , औ समाज देश से
व्यक्तिवाद ही रहा असल का उलझाव है ?
....
देश मे जमात हैं,जाति वर्ग की कथा,
उससे चुनावी फैसला फिलहाल का ठहराव है।
....
ये कहें कि वो गलत, वो कहें कि हम नही,
ये झमेल-खेल ही क्या नागरिक-जुड़ाव है ?


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ