सनातन धर्म नष्ट करने की बातें करनेवालों को 'सनातन धर्म’ को समझना चाहिए ! - आर.वी.एस.मणि, अवर सचिव, गृहमंत्रालय, भारत सरकार

सनातन धर्म नष्ट करने की बातें करनेवालों को 'सनातन धर्म’ को समझना चाहिए ! - आर.वी.एस.मणि, अवर सचिव, गृहमंत्रालय, भारत सरकार

द्रमुक पार्टी के विविध नेता सनातन धर्म नष्ट करने की बातें कर रहे हैं । सनातन धर्म पर टिप्पणी कर रहे हैं, उनका उद्देश्य नकारात्मक राजनीति करना है । अल्पसंख्यकों के मत पाने के लिए, तथा सनातन धर्मीयों में हीन भावना निर्माण करने के लिए यह सब चल रहा है । सनातन धर्म नष्ट करने की बातें करनेवालों को ‘सनातन धर्म’ क्या है, यह समझना चाहिए । सनातन धर्म अनादि काल से है, ऐसा प्रतिपादन भारत सरकार के गृह मंत्रालय के पूर्व अवर सचिव श्री. आर. वी. एस. मणि ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से 'दक्षिण भारत की द्रविड राजनीति में सनातन द्वेष !’ विषय पर आयोजित विशेष संवाद में वे बोल रहे थे । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के देहली प्रवक्ता श्री. नरेंद्र सुर्वे ने उनसे संवाद किया । द्रमुक पार्टी के सांसद डॉ. सेंथिलकुमार ने हाल ही में उत्तर भारत के राज्यों को 'गोमूत्र स्टेट' कहा । यह वाक्य निंदनीय है, डॉ. सेंथिलकुमार को दंड देने के लिए यहां दंडसहिता नहीं है क्या ? मेकॉले शिक्षापद्धति के ये परिणाम हैं । जो सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हैं, उन्हें बुद्धि से परिपक्व होने की आवश्यकता है । सनातन धर्म नष्ट करना अथवा उसका विभाजन करना, ऐसा कहनेवाले मूर्ख तथा दुष्ट हैं । भारत में भाषा के अनुसार विभिन्न राज्यों के लोगों में फूट डालने के प्रयास किया जा रहा है । देश में राज्य और भाषा भले ही भिन्न हों, तब भी हम भारतीय हैं, यह ध्यान में रखना होगा, ऐसा भी श्री. मणि ने कहा ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ