धर्म ने हमे सिखाया था

धर्म ने हमे सिखाया था

धर्म ने हमे सिखाया था, पीपल कभी नहीं काटना,
नीम बरगद पीपल पूजो, तुलसी कभी नहीं काटना।
कैसे खाना कब क्या पीना, जंगली पिछड़ा बतलाते,
गिलोय बेल अमृत कहलाती, इसे कभी नहीं काटना।

विज्ञान बताता ए सी बेहतर, वृक्ष सभी तुमने काटे,
विज्ञान कहे आर ओ का पानी, ताल तलैया सारे पाटे।
हवा हुई जब प्रदुषित, तुम एयर प्योरिफायर लाये,
प्रकृति जब खेल खेलती, तुम दिखते कितने छोटे नाटे।

अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ