सूर्य नारायण ही प्राणियों को प्रेरणा और प्रकाश देने वाले प्रत्यक्ष देव हैं-------------डॉ विवेकानंद मिश्र

सूर्य नारायण ही प्राणियों को प्रेरणा और प्रकाश देने वाले प्रत्यक्ष देव हैं:-डॉ विवेकानंद मिश्र

गया से टिकारी जाने वाले मार्ग पर राजपुर धर्मशाला स्थित हरि अनंत सेवा धाम के प्रांगण में भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा सूर्य नारायण जयंती "कृतज्ञता दिवस" के रूप में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। सूर्यनारायण की विधिवत पूजा पाठ हवन के पश्चात आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ मिश्र ने कहा की अंधकार से ग्रसित जगत के प्राणियों को शक्ति, गति, प्रेरणा और प्रकाश देने वाले एकमात्र प्रत्यक्ष देव सूर्यनारायण है।जो अपने सात घोड़ों की रथ पर सवार सारथी अरुण के साथ प्राणियों के कल्याण हेतु प्रथम बार आज ही के दिन यानी सूर्य सप्तमी, भानु सप्तमी, या अचला सप्तमी के नाम से जो प्रसिद्ध है, प्रकट हुए थे, दर्शन दिए थे। सूर्य नारायण हीं प्राणियों के प्राण हैं। अतः आज संपूर्ण सूर्यांश परिवार को सनातन धर्मावलंबियों विवेकशील प्राणियों को उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का आज अति पावन पवित्र पुण्य अवसर है।
भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के संरक्षक आचार्य राधा मोहन मिश्र माधव ने कहा कि सूर्य प्रत्यक्ष विष्णु हैं। सूर्य ही प्राणियों के प्राण हैं। समस्त चराचर के जीवनाधार हैं।
डॉक्टर रामकिशोर पाठक, पंडित विश्वनाथ मिश्र एवं डॉक्टर मृदुला मिश्रा ने धार्मिक कार्यों का संपादन किया। सेवाधाम की संस्थापिका डॉ मंजुला मिश्रा ने तमाम लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने सूर्य नारायण की पूजा से लाभ तथा अचला सप्तमी के महत्व पर विस्तार से चर्चा कर लोगों में धार्मिक आस्था जगायी। जिन लोगों ने आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया उनमें प्रमुख रूप से पंडित निशिकांत मिश्रा बंसी दास राम स्वरूप ठाकुर शंभू गोस्वामी नीरज कुमार शांति देवी डोमन राम रूपम राजेश आरती देवी पीयूषा गुप्ता अधिवक्ता दीपक पाठक, वाणासुर, शुभम कुमार पाठक अधिवक्ता अविनाश कुमार अधिवक्ता फूल कुमारी पप्पू बाबा मुकेश मिश्रा रूबी कुमारी जानकी यादव के अलावे बड़ी संख्या में लोगों ने समस्त कार्यक्रम में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ