घरेलू उद्योग धंधे को पुनर्जीवित कर महिलाओ को स्वालंबी बनाने की दिशा में कार्य करेगी समर्थ नारी समर्थ भारत-माया श्रीवास्तव

घरेलू उद्योग धंधे को पुनर्जीवित कर महिलाओ को स्वालंबी बनाने की दिशा में कार्य करेगी समर्थ नारी समर्थ भारत-माया श्रीवास्तव

समर्थ नारी समर्थ भारत समस्तीपुर जिलाध्यक्ष प्रिया चाँदनी की अध्यक्षता की बैठक मे समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने आज समस्तीपुर में अयोजित कार्यकर्म में घोषणा की नए साल में संगठन महिलाओ को स्वालंबी बनाने के लिए लघु और कुटीर उद्योगों की शुरुआत करेगी।जिसमे महिलाओ को नए साल से उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की मार्केटिंग भी संगठन द्वारा की जाएगी।
श्रीमति श्रीवास्तव आज स्मस्तीपुर जिले के संगठन की महिलाओ द्वारा बनाए गए उत्पादों व उनके द्वारा बनाए जा रहे सामानों का निरीक्षण करने के बाद महिलाओ को संबोधित कर रही थी।समारोह की अध्यक्षता प्रिया चांदनी ने की। माया श्रीवास्तव ने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे नए साल में शुरू हो रहे लघु और कुटीर उद्योगों के माध्यम से महिलाओ को सशक्त बनाने के कार्य क्रम में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़े और उन्हे स्वालंबन बनाकर समाज के महिलाओ के लिए मिल का पत्थर साबित हो। मशाला, आचार, पापड़, बड़ी अदौरी, मुरब्बा, चिप्स , मखाना आदि के उद्योग लगाकर उसे बाजार में पहुचाने का दायित्व संगठन द्वारा उठाया जायगा।
इस अवसर पर बैठक की संचालन कर रही पटना महानगर महासचिव स्मिता सिन्हा ने कहा हम सभी को श्रीमती श्रीवास्तव का साथ देना चाहिए ताकि समाज की अधिकांश महिलाए लघु एवं कुटीर ऊधयोग मे भाग ले सके ।
इस अवसर पर प्रिया चांदनी ने समस्तीपुर जिले की महिलाओ की ओर से श्रीमती माया श्रीवास्तव को आश्वस्त किया की उनका जिला देश के सभी जिलों में घरेलू उद्योग धंधे के माध्यम रोजगार उपलब्ध कराने में सबसे आगे रहेगा।इस मौके पर नगीना देवी, सोनी देवी, पिंकी, अनुराधा कुमारी , सविता, शोभा, अमिता, संजू, जुली कुमारी, शकुंतला, सुधा सिन्हा, रमिता कुमारी, पिंकी रानी, तारा देवी, गीता ने माया श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में संगठन का कार्य दिनों दिन नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रही है। हम सब मिलकर संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में संगठित होकर कार्य करेगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ