2023 को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाने का लिया गया निर्णय, स्वर्ण जयंती वर्ष पर कई कार्यक्रम का आयोजित होंगे

2023 को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाने का लिया गया निर्णय, स्वर्ण जयंती वर्ष पर कई कार्यक्रम का आयोजित होंगे

औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद,(दिव्य रश्मि)आगामी 23 जनवरी को औरंगाबाद जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
उपरोक्त निर्णय आज जनेश्वर विकास केन्द्र एवं जन विकास परिषद की संयुक्त बैठक में लिया गया ।बैठक जिला मुख्यालय स्थित अधिवक्ता संघ भवन में पंचदेव धाम के संस्थापक एवं समाज सेवक अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि औरंगाबाद जिला की स्थापना 23 जनवरी 1973 को हुई थी ।आज औरंगाबाद को जिला बने हुए 50 वर्ष पूरे हो गए इसलिए इस अवसर पर औरंगाबाद जिले का स्वर्ण जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया तथा इसे स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की गयी।
बैठक में श्री विद्यार्थी ने बताया कि इस अवसर पर सालों भर जिले के सर्वांगीण विकास को आधार बनाकर कार्यक्रम तय किए जाएंगे और सालों भर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु रामानुज पांडे,रामचंद्र सिंह,उज्जवल रंजन,अरुण कुमार सिंह व कमलेश कुमार सिंह को कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने की जिम्मेदारी दी गई ।
बैठक में 23 जनवरीके लिये कार्यक्रम तय किया गया। 23 जनवरी को सुबह 7:00 बजे महाराणा प्रताप चौक से राजा नारायण सिंह चौक एवं रमेश चौक तक विकास दौड़ का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों,जिला प्रशासन के पदाधिकारियों और जागरूक जनता को आमंत्रित किया जाएगा। उसके बाद औरंगाबाद जिला कल,आज और कल विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा एवं संध्या समय रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें जिले के नामचीन कलाकारों को आमंत्रित करने का निर्णय है।शेष कार्यक्रम क्रमबद्ध तरीके से सालभर आयोजित किये जायेंगे । बैठक में डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा,रामकिशोर सिंह,रामानुज पांडे, राजेंद्र सिंह,कमलेश कुमार सिंह,रामजी सिंह,अरुण कुमार सिंह, मुखिया मनोज कुमार सिंह,रामचंद्र प्रसाद सिंह,पूर्व पुलिस पदाधिकारी सिंहेश्वर सिंह,मुरलीधर पांडे ,डा हेरंब मिश्रा,अरुण कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह, विनोद मालाकार,विगन बैठा,आचार्य नवीन,कवि लवकुश प्रसाद सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, गिरजेश नारायण सिंह, इकबाल अहमद व उदय तिवारी आदि उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ