नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने आज अपना 15 वां दीक्षांत समारोह आयोजन किया

नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने आज अपना 15 वां दीक्षांत समारोह आयोजन किया

नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने आज अपना 15 वां दीक्षांत समारोह आयोजन किया माननीय कुलाधिपति के आगमन पर उनके हाथों से दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद राष्ट्रीय गान , सरस्वती वंदना के बाद उपाधि वितरण किया गया इस दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020 और वर्ष 2021 की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान किया दोनों वर्षों की परीक्षाओं में कुल 23635 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें 18954 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए इन विद्यार्थियों में लगभग 44% छात्राएं हैं लगभग 5000 विद्यार्थी आज उपस्थित हुए जो इस यादगार अवसर पर स्वयं प्रत्यक्ष रुप से उपाधि ग्रहण कर रहे हैं वर्तमान में नालंदा खुला विश्वविद्यालय में 106 पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं अगले सत्र 2023_ 24 में कौशल विकास के अतिरिक्त कई अन्य पाठ्यक्रम को प्रारंभ करने की भी योजना है नालंदा खुला विश्वविद्यालय राज्य सरकार का एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसे राज्य सरकार से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिलती फिर भी यह विश्वविद्यालय अपने आंतरिक संसाधनों से लगातार प्रगति की राह पर अग्रसर हैसभी विषयों में सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देने के बाद पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के सफल विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र दिया गया जिसमें ज्ञान प्रकाश को प्रथम स्थान, मंजर सुलेमान द्वितीय , कृपाशंकर तृतीय तथा केशव झा को चतुर्थ स्थान रहा ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ