Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

चार दिवसीय विश्व विकलांग दिवस समारोह के तीसरे दिन आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएँ ।

चार दिवसीय विश्व विकलांग दिवस समारोह के तीसरे दिन आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएँ ।

  • विशेष खेलकूद प्रतियोगिता में रोहित कुमार और जमाल अशरफ़ हुए चैंपियन|
  • लड़कियों में शालिनी सिंह ने जीती बाज़ी |

पटना, ४ दिसम्बर। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च के तत्त्वावधान में आयोजित चार दिवसीय समारोह के तीसरे दिन रविवार को विशेष बच्चों की खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। बेउर स्थित पाटलिपुत्र विद्यापीठ के प्रांगण में संचालित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओँ में सर्वाधिक पदक जीतेने वाले, विशेष विद्यालय आशा स्कूल दानापुर कैंट के मो जमाल और ए न्यू होम के रोहित कुमार को संयुक्त रूप से चैम्पियन घोषित किया गया। लड़कियों में यह ख़िताब शालिनी सिंह को प्राप्त हुआ।
खेल की कुल ११ प्रतिस्पर्द्धाएं हुईं, जिसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें विशेष विद्यालयों 'ए न्यू होम', बेउर, आशा स्कूल, दानापुर कैंट, आयुर्वेदिक ऐंड मैगनेटोथेरापी इंस्टिच्युट, अगमकुआं तथा मिलिनियम वर्ल्ड स्कूल, जगनपुरा के विशेष बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं का संचालन विशेष प्रशिक्षक अरविंद किशोर ने किया।
इस अवसर पर संस्थान के विशेष शिक्षा विभाग के अध्यक्ष और दिव्यांग प्राध्यापक कपिलमुनि दूबे, विशेष शिक्षक रजनीकांत, डा संजना रंजना, प्रो जया कुमारी, डा नवनीत कुमार, सूबेदार संजय कुमार, सरदार परविंदर सिंह, प्रो प्रिया कुमारी, प्रो मधुमाला, कुमारी रीमा, दीपमाला,अमित जायसवाल, डा आदित्य ओझा, चंद्रा आभा, सुलक्ष्मी कुमारी, धीरेंद्र कुमार आदि प्रतियोगिताओं के संचालन में सक्रिए रहे।
विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे;-
मूक-बधिर जुनियर बालक वर्ग;
दौड़ : प्रथम स्थान - प्रतीक , द्वितीय - मो जमाल अशरफ़, तृतीय- गुलशन
पेपर कप कलेक्शन दौड़ : प्रथम स्थान - मो जमाल अशरफ़ , द्वितीय - प्रतीक(ए न्यू होम), तृतीय- प्रतीक (अमरी)
मूक-बधिर सीनियर बालक वर्ग;-
दौड़ : प्रथम स्थान - रोहित कुमार , द्वितीय पीयूष, तृतीय- गोलू
नी-बैलेंश दौड़ : प्रथम स्थान - रोहित कुमार, द्वितीय - पीयूष, तृतीय- गोलू
मंदबुद्धि बालक जूनियर ;
बौल थ्रो : प्रथम- अनोखेलाल, द्वितीय- आराध्या,
बौल कलेक्शन : प्रथम स्थान- सरफ़राज अहमद, द्वितीय- हर्षित, तृतीय- रोहण
मंद-बुद्धि बालिका जूनियर;
बौल कलेक्शन – प्रथम- उर्विजा, द्वित्तीय- वैष्णवी अनुष्का, तृतीय- शालिनी सिंह
चौकलेट रेस : प्रथम- गुलशन कुमार, द्वितीय- यशनील गौरव, तृतीय- प्रियांशी
मंद-बुद्धि बालक सीनियर;
बौल कलेक्शन – प्रथम- अयांश रंजन, द्वित्तीय- आशिष राज, तृतीय- संकल्प सिंह
म्यूज़िक - प्रथम स्थान -अयांश रंजन
डांस- शालिनी सिंह
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ