Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

टूटा कौन?कौन जाने?

टूटा कौन? कौन जाने?

रामेश्वर मिश्र पंकज
धन आभूषण की चिंता में निमग्न कुछ स्त्रियां,
देख नहीं पाती सच्चे पुरुषों का निस्सीम प्यार ,
और वंचित रह जाती हैं ऊष्मा की दीप्ति से।
कुछ सतत शंकालु बहने,
जान ही नहीं सकी पति का सहज उल्लास ।
कुछ के स्त्रीवाद ने उन्हें मंद दृष्टि बना डाला ,
जान ही नहीं पाई उदात्त हृदय का प्रफुल्लित वैभव।
राग की गहनता ,संयम की दृढ़ता।।
झींकती टोंकती स्त्रियों ने,
भ्रम में मान लिया ,
बांधने की उनकी शक्ति सफल हुई।
कभी जान ही नहीं पाई,
कि सोख डाला है उन्होंने पुरुष के भीतर के समुद्र को,अगस्त्य की तरह नहीं ,
निष्प्रयोजन ही ।कुढ़न की मारी।।
काल गति अबाधित है।
जन्म वृद्धि क्षय पुनर्जन्म की ,
अप्रतिहत धारा में
कौन कब किसे रोक पाई हैं।
रच पाती हैं बस निरानंद भ्रम
पुरुष के अहं को तोड़ ही डालने का।
टूटा कौन ?
कौन जाने?
रामेश्वर मिश्र पंकज
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ