सम्मान और सफलता का द्योतक है छठ पूजाकरपी (अरवल ) ।

सम्मान और सफलता का द्योतक है छठ पूजाकरपी (अरवल ) । 

छठ पूजा समिति करपी की ओर से रतन तलाव करपी के तट पर अवस्थित सूर्यमंदिर परिसर में छठ ब्रतधारियों ने उदयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर मनोकामना पूर्ण की है। इस अवसर पर भारतीय विरासत संगठन के अध्यक्ष साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि सम्मान , सफलता और बदलाव का द्योतक भगवान सूर्य की उपासनहै । सनातन धर्म में पांच देवताओं की पूजा के साथ प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्यदेव शामिल हैं। सूर्य देव को सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य का देवता माना जाता है, जिनकी पूजा के लिए रविवार का दिन समर्पित है । भगवान भास्कर की पूजा से व्यक्ति को जीवन से जुड़े सभी सुख और प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हुए मान-सम्मान प्राप्त करता है सद्भावना और सौहार्द का प्रतीक छठ पूजा है । छठ पूजा की महत्ता पर प्रकाश डालने वालों में एस . एस कॉलेज जहानाबाद के प्रो. उर्वशी कुमारी , प्रियंका कुमारी , धीरेंद्र कुमार पाठक , पवन पाठक , मथुरा सिंह , उज्ज्वल ,अंकित आदि ने विचार व्यक्त किए ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ