प्रखंड संसाधन केंद्र बारुण में तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन

प्रखंड संसाधन केंद्र बारुण में तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन

औरंगाबाद (दिव्य रश्मि)।बारुण प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में अवस्थित मध्य विद्यालय के सभागार में बिहार शिक्षा परियोजना, औरंगाबाद के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद,प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं
प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में बौद्धिक विकास की अभिवृद्धि होती है।बच्चों में नई चीजें जानने की जिज्ञासा बढ़ती है साथ ही साथ बच्चे शुरुआती दौर से ही अपनी अभिज्ञान क्षमता बढ़ाने के लिए तत्पर रहते हैं।तरंग मेधा उत्सव में क्विज प्रतियोगिता,
आशु भाषण क्रॉसवर्ड स्पेलिंग प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रखंड के अधीन विभिन्न विद्यालयों ने इसमें हिस्सा लिया। राजकीय मध्य विद्यालय,धनौती धर्मपुरा,मध्य विद्यालय धौलपुर,मध्य विद्यालय रसलपुर,मध्य विद्यालय रतनपुरा,मध्य विद्यालय जोगिया एवं मध्य विद्यालय खंडासेख विगहा सहित दर्जनों विद्यालयों ने सहभागिता निभाई।
आज के इस कार्यक्रम में कुश कुमार, विनय कुमार, रोशन कुमार,शुभम कुमार,छठू सिंह,दलजीत सिंह पंवार ,प्रशांत प्रियदर्शी, भृगुनाथ प्रसाद एवं रंजीत पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।
-----0---- अरविन्द अकेला
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ