सुनक ने चुनाव प्रचार के अंतिम समय माता-पिता का जताया आभार

सुनक ने चुनाव प्रचार के अंतिम समय माता-पिता का जताया आभार

लंदन। ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता पद तथा प्रधानमंत्री पद के प्रबल उम्मीदवार ऋषि सुनक ने चुनाव प्रचार से जुड़े अंतिम कार्यक्रम में अपने माता-पिता तथा पत्नी अक्षता मूर्ति का, उनके सहयोग के लिए आभार जताया। लंदन के विम्बले में एक कार्यक्रम में लोगों ने ऋषि- ऋषि के नारे लगाए। गर्मजोशी भरे इस स्वागत से यह तो साफ था कि कम से कम इन दर्शकों के लिए सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर बोरिस जॉनसन का स्थान लेने के लिए मुकाबले में सबसे आगे हैं। सुनक ने कहा, ‘चुनाव का यह अंतिम कार्यक्रम मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि जन सेवा में आने के लिए मुझे प्रेरित करने वाले दो शख्स आज यहां मौजूद हैं- मेरी मां और पिता। इसके बाद कैमरा सबसे आगे की पंक्ति में बैठे उनके चिकित्सक पिता यशवीर तथा फार्मासिस्ट मां ऊषा की ओर मुड़ गया। उनके साथ सुनक की पत्नी भी बैठी हुई थीं। सुनक ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, ‘उन्होंने लोगों के लिए जो किया, उसने मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया। अपने बच्चों को बेहतर जिंदगी देने की कोशिश तथा उनके लिए हमेशा त्याग देने के लिए मां, पिता आपका धन्यवाद। मुझे यह सिखाने के लिए भी आपका शुक्रिया कि कड़ी मेहनत तथा विश्वास और परिवार के प्यार से आप अपने महान देश के लिए कुछ भी हासिल कर सकते हैं। अपनी पत्नी को ‘अद्भुत, प्यार करने वाली, विनम्र बताते हुए सुनक ने अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान की अपनी प्रेम कहानी बतायी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ