नेपाल का चीन ने जब छोड़ा हाथ तो भारत ने थामा
काठमांडू। वैसे तो चीन और नेपाल के बीच अच्छे रिश्तों की बात कही जाती है लेकिन हाल ही में चीन की कंपनियों के साथ उनकी डील टूट गई है और इसके बाद नेपाल की करीबियां भारत से बड़ी हैं। यह कोई राजनैयिक रिश्ते नहीं बल्कि व्यापारिक डील है। नेपाल के दो बड़े पॉवर प्रोजेक्ट्स पर पहले चीनी कंपनियां काम कर रही थीं, अब उन्हीं प्रोजेक्ट्स पर भारत के साथ डील हुई है। नेपाल के यह प्रोजेक्ट्स पश्चिमी क्षेत्र में बन रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स को लेकर अब नेपाल और भारत के बीच डील हुई है। इसमें भारत की सरकारी कंपनी नेशनल हायड्रो पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और नेपाल इनवेस्टमेंट बोर्ड ने एग्रीमेंट साइन किया है। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के पड़ोसी देश भारत के साथ पावर सेक्टर में पार्टनरशिप को बढ़ाने के फैसले के बाद यह एग्रीमेंट साइन किया गया है। बता दें कि नेपाल के दोनों 750डॅ वेस्ट सेती और 450डॅ एसआर6 प्रोजेक्ट्स को बनाने में कुल खर्च 2.4 बिलियन डॉलर का रहा है। शुरुआत में इन दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए दो चीनी कंपनियों से डील हुई थी और एमओयू भी साइन किया गया था। लेकिन चीनी कंपनियों ने बीच में यह डील तोड़ दी। पहले एनएचपीसी इन दोनों प्रोजेक्ट्स के बारे में रिसर्च कर रही है जिसमें कि दो साल का समय लगेगा। बाद में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com