Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हे अब्दुल कलाम तुम्हें ढेरो सलाम"

 "हे अब्दुल कलाम तुम्हें ढेरो सलाम"

तू भारत का सच्चा सपूत था,      
तेरा विश्वास हरपल अटूट था ।
तूने सबको जीने का मार्ग बताया,
भारत को मिसाइल देश घोषित कराया ।
खुली किताब जैसी है शख्शियत इनकी, कौन है जिनको इन पर नाज नहीं ।
यह वो बादशाह था हिंदुस्तान का,
जिसने कभी पहना ताज नहीं ।        
हे अब्दुल कलाम तुम्हें ढेरों  सलाम                          

भारत के राष्ट्रपति होने पर भी,    
कभी अभिमान नहीं किया।     
अहंकार को अपने पास ना आने दिया,
हर पल  वो स्वाभिमान से जिया । 
                     

भारत के लिए पहली सैटेलाइट बनाई, 
देश की सुरक्षा के लिए मिसाइल बनाई ।
परमाणु बम का सफल परीक्षण किया,
देश को ऊंची ख्याति दिलाई।      
यूं ही नहीं कहते, 
हम तुम्हें मिसाइल मैन|                        
तुम थे अद्भुत, तुम थे ग्रेट मैन            
हे अब्दुल कलाम तुम्हें ढेरों सलाम|                      

इंडिया को सुपर पावर दिलाया     
और एक महा शक्तिशाली देश बनाया ।
हिंदुस्तान किसी से नहीं हारेगा,     
ये विश्वास तुमने हर रग में जगाया ।

अपना सारा जीवन देश पर न्योछावर  किया,                                      
खुद सादगी से रहे पर देश को आबाद किया ।               
हे अब्दुल कलाम तुम्हे ढेरों सलाम 

मरते दम तक तुमने,
सबको ज्ञान दिया।
देश का नाम बढ़ाने के लिए,     
सब को प्रेरित किया।
तुम्हारी कुर्बानियों को देश 
कभी नहीं भुला पाएगा,
इतिहास में तुम्हारा नाम 
सदैव अमर रहेगा।
हे अब्दुल कलाम तुम्हे ढेरों सलाम 

हे अब्दुल कलाम मैं और क्या लिखूं तुम्हारी शान में,
मेरा तजुर्बा और उम्र कम पड़ जाएगी।
तुम्हारी अच्छाइयां और महानता पर लिखने के लिए तो 
पूरी पुस्तक ही भी कम पड़ जाएगी ।

उस दिन आसमान भी फूट फूट कर रोया था,
जब तू हमेशा के लिए गहरी नींद में सोया था ।
हे अब्दुल कलाम,
तुम्हें ढेरों सलाम ।
तुम्हें ढेरों सलाम ।
तुम्हें ढेरो सलाम ।
✍सुमित मानधना 'गौरव', सूरत 😎
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ