हेमराज बना उत्तराखण्ड का रोनाल्डो

हेमराज बना उत्तराखण्ड का रोनाल्डो 

पिथौरागढ़। एक दिन पहले तक हेमराज जौहरी एक अनसुना नाम था, लेकिन अब गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह लड़का देश दुनिया में मशहूर हो रहा है। अपनी एक कॉर्नर किक की बदौलत हेमराज को उत्तराखंड का रोनाल्डो कहा जा रहा है, तो उसकी प्रतिभा के कद्रदानों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे नाम तक जुड़ चुके हैं। पिथौरागढ़ जिले के इस लड़के और इसकी शोहरत के बारे में अब सभी जानना चाहते हैं। हेमराज मुन्स्यारी तहसील का ही रहने वाले हैं और उनके पिता टेलरिंग का काम करते हैं। एक फुटबॉल मैच के दौरान कार्नर किक से किए गए गोल ने उन्हें स्टार बना दिया है। गोल करते हुए हेमराज का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा तो अब लोग हेमराज को उत्तराखंड का रोनाल्डो कह रहे हैं। हेमराज ने गोल इस खूबी के साथ दागा कि गोल पोस्ट के पास पहुंचते ही फुटबॉल हवा में लेफ्ट टर्न लेती हुई गोल पोस्ट में जा पहुंची। गोलकीपर सहित वहां मौजूद दर्शक भी देखते ही रह गए। इस गोल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ तो लोगों ने कहा पहाड़ों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत सही मंच देने की है। लोगों के साथ सुर मिलाने में सीएम भी पीछे नहीं रहे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर हेमराज के गोल की तारीफ करते हुए लिखा, उत्तराखंड में युवा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सीमांत क्षेत्र मुन्स्यारी के हेमराज जौहरी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। राज्य सरकार नयी खेल नीति के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान युवाओं को उचित मंच प्रदान करने का काम कर रही है। मैं हेमराज के उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ