जातिगत आरक्षण से मिला वर्ग संघर्ष को बढ़ावा रावेन्द्र तिवारी ।

जातिगत आरक्षण से मिला वर्ग संघर्ष को बढ़ावा रावेन्द्र तिवारी ।

भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष पं,रावेन्द्र तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वर्तमान आरक्षण नीति का विरोध करते हुए कहा कि उक्त नीति से वर्ग संघर्ष को बढ़ावा मिला है और यदि इसमें यदि किसी को लाभ मिला है तो सिर्फ सियासत दानों को मिला है ।
श्री तिवारी ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का स्पष्ट मत है कि आरक्षण कोई मौलिक अधिकार नहीं है किन्तु दुर्भाग्य से बात बात में न्यायालय के निर्णय के संमान की दुहाई देने वाले लोगों ने आरक्षण नीति पर न्यायालय के मत का कभी संमान नहीं किया मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग आरक्षण की चर्चा इन दिनों जोरों पर है किन्तु इस आरक्षण के लिए कौन पात्र हैं इसका मुल्याकंन किए वगैर जाति के आधार पर आरक्षण देना उन जरूरत मंद के अधिकारों पर कुठाराघात है जो वास्तव में पिछड़े हुए हैं ।
पं,रावेन्द्र तिवारी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी आरक्षण तथा एससी एसटी एक्ट जैसे वर्ग संघर्ष को बढ़ावा देने वाले कानूनों का विरोध करती है और हम पार्टी की विचारधारा को आरक्षित तथा अनारक्षित दोनों वर्गों के वीच लेकर जाएँगे कि वर्तमान आरक्षण नीति से कुछ चंद लोगों को छोड़ कर किसी समाज का हित नहीं हो रहा सिर्फ यही चंद लोग पीढ़ी दर पीढ़ी आप के नाम पर आरक्षण की मलाई खाते जा रहे हैं श्री तिवारी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चौथमल भगेरिया राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पं,श्री त्रिभुवन शर्मा जी के मार्गदर्शन में पार्टी देश भर में आरक्षण तथा एससी एसटी एक्ट नीति का विरोध दर्ज करा रही है और जहाँ जहाँ पार्टी मजबूत हो रही है वहाँ अपना प्रत्याशी भी उतारेगी ताकि एक देश एक कानून की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जा सके और मुझे पूरा विश्वास है कि 21वीं सदी की युवा पीढ़ी उक्त कानूनों के दुष्प्रभाव को समझते हुए हमें पूरा स्नेह आशीर्वाद देगी ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ