05 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान अलंकरण समारोह आयोजित करेगा चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान
हमारे संवाददाता जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खास खबर
चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में चित्रगुप्त पूजन उत्सव की पूर्व संध्या पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए कलमजीवियों को सम्मानित करने के लिए 5 नवंबर (शुक्रवार) को अपराह्न 2 बजे से गिरिराज उत्सव पैलेस पटनासिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है । उक्त जानकारी संस्थान के प्रधान सचिव कमलनयन श्रीवास्तव ने 03 नवम्बर (बुधवार) को दी।
उन्होंने बताया कि समारोह का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक नंदकिशोर यादव, अरुण कुमार सिन्हा, मेयर सीता साहू, कवि सत्यनारायण रहेंगे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com