साहस का नव संचार
--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र "अणु"
----------------------------------------
सा -- साहचर्य सुखद संवाद करे नीत,
हि -- हितकर हर बात विचार करे।
त् -- त्याग करे विश्वास समर्पित मन-
य -- यश देकर जीवन में प्रकाश भरे।।
साहित्य यही कहते जन हैं,
जो हितकर हो संताप हरे।
दे धर्म,अर्थ औ काम,मोक्ष-
जन मानस से संवाद करे।।
है "मिश्र-अणु" कहता सबसे,
आओ मिल हम उद्धार करें।
शोषित,दलित,पीछडे जन में-
साहस का नव संचार करें।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com