संस्कृत दिवस आयोजित
भोजपुर जिले के अंधारी गांव में संस्कृतप्रेमियों ने संस्कृत दिवस का आयोजन किया। इस आयोजन को बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष डॉ भारती मेहता ने ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए नीति निर्धारण में संस्कृत भाषा की उपेक्षा और मौजूदा हाल पर कई बातें रखीं।
ऑनलाइन सम्बोधन में ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के पूर्व अध्यापक डॉ विजय प्रकाश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्कृत से भारतीयों की संस्कृति जुड़ी हुई है।
जी वी पंत सामाजिक शोध संस्थान नैनीताल के निदेशक और लेखक बद्रीनारायण ने इस मौके पर संस्कृत प्रेमियों को उत्साहित किया और गांवों की गोष्ठियों की परंपरा को जीवित और लगातार आयोजित करने पर बल दिया।
बनारस के डॉ सत्यगोपाल पांडेय और आरा से चितरंजन पांडेय ने भी गोष्ठी को सम्बोधित किया और संस्कृत भाषा और साहित्य के कई विषयों पर जानकारियां दीं। अंत में संस्कृत भाषा के प्रति सम्मान और उसके ज्ञान को समाज के बीच बनाये रखने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com