Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

उनके सर से अब छीनो ताज

उनके सर से अब छीनो  ताज

जागो ब्राह्मण जागो समाज, अंधे बहरों को दो आवाज।
जो नहीं सुने शोषक शासक उसके सर से तुम छीनो ताज।।

उत्तम कुल मर्यादित समाज, पा हुए तुम जिसके शिकार।
पहचान न पाए क्यों अब तक, तुम से रखते आए जो खार।।

फिर भी वरेण्य क्यों वही तेरे , सोचो इसमें क्या है फेरे।
तुम नहीं बुद्धि नहीं दृष्टिहीन नहीं धनबल भी है कम तेरे।।

तुम संस्कार और सदाचार के पालक और रक्षक हो ।
तुम न्याय धर्म के प्रबल समर्थक अन्यायी के लिए तक्षक हो।।

सब रखकर भी क्यों सोए हो, अब उठो चुनौती स्वीकार करो।
बढ़कर विवेक से तुम कह दो , हक दो या हम से दो-चार करो।।

     डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा डॉक्टर विवेकानंद पथ, गोल बगीचा गया बिहार
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ